अबकी बार ना होगी देरी प्रातः वोट करेगा खीरी
अबकी बार ना होगी देरी प्रातः वोट करेगा खीरी।।
रिपोर्ट - फिरदौस
पलिया कलां - खीरी। लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार तैयारियां जोरों पर है लखीमपुर खीरी में 13 मई को चुनाव होने हैं जिसके जिसके चलते चुनाव में 100% वोटिंग डालने को लेकर लगातार शासन प्रशासन व समाज सेवी संस्थाओं के माध्यम से मतदान जागरूकता रैली अभियान चलाया जा रहा है जिसमें गांव नगर शहर मोहल्ले कस्बे में जा जाकर लोगों को मतदान दिवस के के अंतर्गत वोट डालने को लेकर जागरूक किया जा रहा है इसी के चलते बुधवार को इंडियन बैंक एल डी एम ए के पांडे के द्वारा मतदान दिवस की रैली उत्तर प्रदेश बनवासी सेवा संस्थान आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के साथ मिलकर ग्राम गोबरौला चंदन चौकी रामगढ़ व अन्य गांव में निकली गई। जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की के सुबह 7:00 बजे ही आप सभी लोग पोलिंग बूथ पर पहुंच जाएं और मतदान जरूर करे रैली के अंतर्गत अबकी बार ना होगी देरी प्रातः वोट करेगा खीरी के नारे भी लगाए गए। मतदान दिवस जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान के उत्तर प्रदेश वनवासी सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार चतुर्वेदी एवं एफएलसी रतीश कुमार सिंह इंडियन बैंक एवं सीएफएल सेंटर के इंचार्ज वीरू कुमार, बालिका आवासीय विद्यालय स्टाफ लखपत सिंह, राम सिंह, मधु सिंह आशा देवी, प्रियंका, सरोजनी रामबाबू व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें