थाना पलिया पुलिस द्वारा अवैध नशीला पदार्थ (स्मैक) बरामद कर 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार




रिपोर्ट - फिरदौस 

थाना पलिया पुलिस द्वारा अवैध नशीला पदार्थ (स्मैक) बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया


लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 07.04.25 को थाना पलिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों 1. मनी गुप्ता पुत्र विजयपाल गुप्ता उर्फ शेरु, 2. रितिक तिवारी को अवैध नशीला पदार्थ (स्मैक) के साथ गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गयी। जिनके कब्जे से क्रमशः 2.4 ग्राम व 1.8 ग्राम स्मैक व दो अदद मोबाइल तथा 3120 रुपये, 1310 रुपये बरामद किया गया। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ्तारी / बरामदगी फर्द के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 126/2025 अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


*अभियुक्तगण का विवरण व आपराधिक इतिहास-*

1. मनी गुप्ता पुत्र विजयपाल गुप्ता उर्फ शेरु निवासी मो0 बाजार प्रथम कस्बा व थाना पलिया जिल खीरी

* मु0अ0सं0 631/2020 धारा 363/366 भादवि थाना पलिया जनपद खीरी

* मु0अ0सं0 110/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना भीरा जनपद खीरी 

* मु0अ0सं0 288/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना पलिया जनपद खीरी

* मु0अ0स0 126/2025 अन्तर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना पलिया जिला खीरी


2. रितिक तिवारी पुत्र विजय तिवारी उर्फ पंण्डित जी निवासी मो0 किसान 2 कस्वा थाना पलिया जिला खीरी

* मु0अ0स0 126/2025 अन्तर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना पलिया जिला खीरी


*बरामदगी विवरण-*

अभियुक्त मनी गुप्ता के कब्जे से-

- 2.4 ग्राम स्मैक

- 01 मोबाइल

- 3120/- रुपए

अभियुक्त रितिक तिवारी के कब्जे से-

- 1.8 ग्राम स्मैक

- 01 मोबाइल

- 1310/- रुपए


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1. उ0नि0 राजीव कुमार थाना पलिया जनपद खीरी

2. उ0नि0 आदित्य कुमार थाना पलिया जनपद खीरी

3. हे0का0 हरिकेश थाना पलिया जनपद खीरी

4. हे0का0 जितेन्द्र कुमार थाना पलिया जनपद खीरी

5. का0 अनुज गोलियान थाना पलिया जनपद खीरी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हौसले बुलंद है तो जीत आसान है. (अजय कुमार चौबे)

आगामी त्योहारों होली, रमजान व ईद के चलते थाना पलिया में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन

स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं के लिए "सर्कुलर इकोनॉमी पर आधारित केले के उत्पादों" पर जागरूकता कार्यक्रम