बीआरपी पद के लिए लिखित परीक्षा,पलिया ब्लॉक सभागार में 43 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
बीआरपी पद के लिए लिखित परीक्षा,पलिया ब्लॉक सभागार में 43 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
रिपोर्ट - फिरदौस
पलिया कलां, खीरी। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) के रिक्त पदों के लिए पलिया के ब्लॉक सभागार में लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में कुल 43 उम्मीदवारों ने भाग लिया।
यह लिखित परीक्षा शनिवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक संपन्न हुई। ब्लॉक रिसोर्स पर्सन के इन पदों के लिए विभाग द्वारा रिक्तियां निकाली गई थीं।
ब्लॉक मिशन मैनेजर विमल कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा ब्लॉक रिसोर्स पर्सन की रिक्तियां जारी की गई थीं, जिसके लिए आज लिखित परीक्षा आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को जिला स्तर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण देने का कार्य सौंपा जाएगा।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सर्वेश तिवारी, सहायक विकास अधिकारी जमालुद्दीन, मिशन मैनेजर सतीश सिंह और विमल कुमार, यंग प्रोफेशनल सारिक राजा, ग्राम पंचायत अधिकारी अनन्या सिंह और संदीप मौर्य, नारी शक्ति संकुल स्तर संघ की पदाधिकारी उषा देवी करुणा एवं मास्टर बुक कीपर अरुण कुमार नागेश सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें