पुलिस लाईन खीरी में जब्त 907 वाहनों की नीलामी; 51 लाख 20 हजार रुपये में हुए नीलाम





रिपोर्ट-फिरदौस

लखीमपुर-खीरी। उ0प्र0 शासन द्वारा निर्धारित 100 दिवस कार्ययोजना के अंतर्गत पुलिस लाईन खीरी में जनपद खीरी के समस्त थानों द्वारा विभिन्न मामलों में जब्त किए गए वाहनों की नीलामी नियमानुसार की गई, जो पिछले कई सालों से थानों में जमा थे। इनमें दो पहिया व चार पहिया वाहनों की नीलामी की गई। नीलामी की प्रक्रिया आज दिनांक 05.06.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री अरुण कुमार; उपजिलाधिकारी सदर, श्रीमति श्रद्धा सिंह; क्षेत्राधिकारी सदर, संदीप सिंह व आरटीओ खीरी की देखरेख में की गई। प्रथम बोली 24 लाख रुपये थी। नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वाले लोगों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई और लखीमपुर खीरी के निवासी मोनू राणा द्वारा दुपहिया व चार पहिया वाहनों की नीलामी जीएसटी शुल्क सहित 57 लाख 34 हजार रुपये में ली गई। जब्त वाहनों की नीलामी की रकम को राजकीय कोषाधार में जमा कराया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केला रेशा उत्पाद पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ।

बलिका छात्रावास एवं भोजनालय का लोकार्पण

दलित नाबालिक छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने बलात्कार करने की कोशिश मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार