दो रोजा उर्स ए शाहिदी का पोस्टर जारी,उर्स ए शाहिदी 8 9 जून को आयोजित होगा तैयारियां शुरू
रिपोर्ट-ज़ुबैर मंसूरी
*बहेड़ी*
*आस्तान ए आलिया मंजूरिया शाहिदिया जामिया गौसिया बशीरूल उलूम बहेड़ी में हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ्ती शाह सय्यद शाहिद अली मियां साहब रहमतुल्लाह अलैह का दूसरा दो रोजा उर्स ए शाहिदी 8 9 जून को आयोजित हो रहा है*
*आज दरगाह कमेटी ने इस दो रोजा उर्स ए शाहिदी का पोस्टर जारी कर दिया*
*आज दरगाह शरीफ पर पोस्ट जारी होते ही कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है उर्स पोस्ट को उर्दू हिन्दी एवं अंग्रेजी में तैयार किया गया है आज से ही पोस्ट को दावत नामा वतौर बाहर भेजना शुरू कर दिया है*
*उर्स ए शाहिदी में 8 जून दिन बुध को बाद नमाज इशा एक अजीमुश्शान जलसा ए सीरातुननबी आयोजित किया जाएगा जिसमें मकामी तथा बैरूनी उलेमा ए इकराम अपनी तकरीर तथा शायर अपना कलाम सुनाएंगे 9 जून दिन जुमेरात को बाद नमाज फज्र दरगाह शरीफ पर कुरान ख्वानी होगी हल्का ए जिक्र किया जाएगा बाद में नात व मनकबत उलेमा ए इकराम की तकरीर होगी ठीक सुबह 10 बजे हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती शाह सय्यद शाहिद अली मियां साहब रहमतुल्लाह अलैह का विसाली कुलशरीफ आयोजित किया जाएगा बाद में दोपहर 12 बजे आखिरी कुल शरीफ होगा बाद में आम लंगर चलेगा*
*दो रोजा उर्स ए शाहिदी में जायरीन के ठहराने की अच्छी व्यवस्था की जा रही है*
*उर्स ए शाहिदी के तमाम होने वाले कार्यक्रम सज्जादानशीन सय्यद फैजी मियां मौलाना सय्यद नूरी मियां मौलाना सय्यद हसनैन मियां सय्यद सिब्तैन मियां की निगरानी में होंगे*
*पोस्टर जारी होने पर डाक्टर अनबार अंसारी डाक्टर फारूक हाजी नदीम अंसारी दरगाह मीडिया प्रभारी आसिफ नेताजी मुहम्मद कासिम सकलैनी कफील अंसारी मकसूद हसन खान हाजी मोहम्मद हनीफ मंसूरी अब्दुल अजीज बुन्दा भाई मुहम्मद जाकिर मंसूरी आदि मौजूद थे*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें