सीमा शुल्क विभाग गौरीफंटा एवं 39वीं वाहिनी द्वारा संयुक्त कार्रवाई में 05 लाख भारतीय मुद्रा बरामद
रिपोर्ट - फिरदौस
दिनांक: 12 मार्च 2025
सीमा शुल्क विभाग गौरीफंटा एवं 39वीं वाहिनी द्वारा संयुक्त कार्रवाई में 05 लाख भारतीय मुद्रा बरामद
पलिया कलां - खीरी। दिनांक 12 मार्च 2025 को 39वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट श्री विजयेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार सीमा शुल्क विभाग गौरीफंटा एवं वाहिनी की सीमा चौकी गौरीफंटा द्वारा चेक पोस्ट गौरीफंटा पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान दो नेपाली महिलाओं निर्मला सऊद, उम्र 28 वर्ष, पुत्री डंबर बोहरा, निवासी वार्ड नं. 8, मेल लेक जिला-अछाम, नेपाल एवं अनीता गिरी, उम्र 27 वर्ष, पुत्री रामभक्त गिरी, निवासी मटेला जिला बझांग, नेपाल को 05 लाख भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ा गया । पूछताछ के दौरान पाया गया कि दोनों महिलाएं नेपाल से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रही थीं और उनके पास 05 लाख भारतीय मुद्रा पाई गई । गहन पूछताछ में निर्मला सऊद ने बताया कि उक्त राशि उसे उसके जीजा, श्री जय राम सऊद, से मिली थी, जो वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं और एक टायर की दुकान पर कार्य करते हैं । बयान के अनुसार, उक्त राशि को नेपाली मुद्रा में बदलने हेतु भारत में स्थित बनगांव बाजार में लाया जा रहा था ।
बरामद 05 लाख भारतीय मुद्रा एवं दोनों नेपाली महिलाओं को आवश्यक कार्रवाई हेतु सीमा शुल्क विभाग गौरीफंटा के सुपुर्द किया गया I
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें