मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत बाल कार्निवाल सप्ताह के चलते किया गया कार्यक्रम







मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत बाल कार्निवाल सप्ताह के चलते किया गया कार्यक्रम

फिरदौस 

लखीमपुर- खीरी। मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत बाल कार्निवाल सप्ताह 10 नवंबर से 14 नवंबर तक मनाए जाने के क्रम में आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय राजापुर में रंगोली नाटक तथा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा आरुषि एवं कक्षा 8 की छात्रा माही मिश्रा द्वारा 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान रानी लक्ष्मीबाई के द्वारा किए गए संघर्ष एवं उनके योगदान पर नाटक प्रस्तुत किया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रियांशी कक्षा 7 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया आस्था कक्षा 8 अनसूया कक्षा 8 एवं शिखा राज कक्षा 7 को पुरस्कृत किया गया। कक्षा 6 की बालिकाओं के मध्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लाडली को प्रथम पुरस्कार पलक को द्वितीय पुरस्कार एवं अंशिका राज को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। बालिकाओं के मध्य भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 7 एवं 8 की बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कौशल बाजपेई, अवश्य बालिका विद्यालय की वार्डन श्रीमती उषा बुधवार की जिला बाल संरक्षण इकाई से अनुज चतुर्वेदी संरक्षण अधिकारी वनस्टॉप सेंटर से श्रीमती रश्मि सेंटर मैनेजर, विजेता गुप्ता एवं खुशबू अवस्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री कयूम जरवानी काउंसलर जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा किया गया उनके द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कन्या सुमंगला योजना के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम में महिला थाना कि भी सहभागिता रही। थाना प्रभारी महिला थाना द्वारा समस्त हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। विभा सक्सेना वाइल्डलाइफ द्वारा 1098 की कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केला रेशा उत्पाद पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ।

बलिका छात्रावास एवं भोजनालय का लोकार्पण

दलित नाबालिक छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने बलात्कार करने की कोशिश मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार