HEW के अंतर्गत 100 दिनो का जागरूकता अभियान कार्यक्रम।





रिपोर्ट फिरदौस 

लखीमपुर खीरी। भारत सरकार द्वारा संकल्प - HEW के अंतर्गत दिनांक 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है 

 "100 Days Campaigns" बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जनपद स्तर पर  जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय जी के दिशा निर्देशानुसार दिनांक 31/08/2024 को  स्वयंसेवी संस्थान  संकल्प अधीक्षिका मधुलिका त्रिपाठी की अध्यक्षता में महिलाओं के मध्य में 11th Week [ skills development / career counselling week] कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित महिलाओं  के हित में  विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बढ़ाई  गई धनराशि तथा श्रेणी 4, 5 एवं 6के आवेदन प्रक्रिया के बारे मे  विस्तार पूर्वक बताया गया एवं स्पॉन्सरशिप योजना  तथा वन स्टाप सेंटर की कार्यप्रणाली  एवं वहां  प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई साथ में 18वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने ,अपनी बात खुलकर रखने के बारे में  जानकारी दी व  उनके  अधिकारों के बारे में बताया गया ,आज वर्तमान समय में बच्चों के सर्वोत्तम विकास हेतु माता-पिता की भूमिका के बारे में चर्चा की गई एवं सूक्ष्म लघु एवं  उद्यम मंत्रालय द्वारा स्टार्टअप इंडिया के अंतर्गत लोन के लिए छोटे उद्योगों हेतु कैसे आवेदन कर सकते हैं इस बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं अन्नपूर्णा योजना जिसके तहत महिला को₹50000 तक की धनराशि लोन के रूप में प्राप्त हो सकती है स्त्री शक्ति योजना तथा कल्याणी योजना  के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया कार्यक्रम में निशा मिश्रा द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं विभा सक्सेना द्वारा चाइल्डलाइन के कार्य प्रणाली तथा खुशबू अवस्थी स्टाफ नर्स वन स्टॉप सेंटर द्वारा सरकार द्वारा संचालित  हेल्पलाइन नंबर 112,102,108 1930, 1098, 181, 1090,  की जानकारी भी प्रदान की गई ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केला रेशा उत्पाद पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ।

बलिका छात्रावास एवं भोजनालय का लोकार्पण

दलित नाबालिक छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने बलात्कार करने की कोशिश मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार