दलित नाबालिक छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने बलात्कार करने की कोशिश मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट - फिरदौस
दलित नाबालिक छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने बलात्कार करने की कोशिश मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना पलिया पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 279/24 धारा 74/351(2) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित / वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है । थाना पलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 279/2024 धारा 74/351(2) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट में अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा क्षेत्राधिकारी पलिया महोदय के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना पलिया श्री मनबोध तिवारी के नतृत्व में थाना पलिया, थाना भीरा, कवच सेल, एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम गठित कर वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । गठित टीम द्वारा पलिया-भीरा, भीरा-गोला विभिन्न मार्गो के सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर के अवलोकन से किये गये अथक्क् प्रयासो से अभियुक्त की पहचान मनोज कुमार वर्मा पुत्र सत्यप्रकाश वर्मा के रूप में हुई । आज दिनांक 04.08.2024 को प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम पलिया द्वारा मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त मनोज कुमार वर्मा को ग्राम मेला घाट थाना क्षेत्र पलिया से गिरफ्तार किया गया । मौके से अभियुक्त की तलाशी से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल बिना नम्बर-प्लेट हिरो स्प्लेन्डर बरामद की गई । अभियुक्त के पास से बरामद मोटर साइकिल मुकदमें से सम्बन्धित होने के कारण सीज किया गया एवं अभियुक्त के पास से बरामदगी के आधार पर थाना पलिया पर मु0अ0सं0 282/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । घटना में शामिल अभियुक्त का सहयोग करने वाले, पलिय बस अड्डे पर माल-ढुलाई काम करने वाले अन्य तीन अभियुक्त 1. रितेश उर्फ मुन्ना 2. रामासरे 3. अनुज को अन्तर्गत धारा 61(2) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा चारों अभियुक्तों को मा0न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. मनोज कुमार वर्मा पुत्र सत्यप्रकाश वर्मा निवासी अलीगंज थाना गोला जिला खीरी
2. रितेश उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 बनवारी लाल निवासी पलिया खुद थाना पलिया जिला खीरी
3. राम आसरे पुत्र सरजू प्रसाद निवासी मो0 पाण्डेय बाबा क्सबा व थाना पलिया जिला खीरी
4. अनुज पुत्र पुरनलाल नि0ग्राम त्रिकोलिया थाना सम्पूर्णानगर जिला खीरी
*पुलिस टीम जनपद खीरी ।*
1. उ0नि0 श्री राजीव कुमार थाना पलिया जिला खीरी
2. उ0नि0 श्री उदयवीर यादव थाना पलिया जिला खीरी
3. उ0नि0 श्री अजय सिंह थाना पलिया जिला खीरी
4. उ0नि0 श्री जुबैर अहमद थाना भीरा जिला खीरी
5. उ0नि0 श्री प्रशान्त श्रीवास्तव कवच सेल जिला खीरी
6. का0 जुबैर अली थाना पलिया जिला खीरी
7. का0 जीवन सिंह थाना पलिया जिला खीरी
8. का0 पवन कुमार थाना पलिया जिला खीरी
9. का0 परीक्षित सैनी थाना पलिया जिला खीरी
10. कां0 प्रदीप चीमा थाना भीरा जिला खीरी
11. कां0 ललित कुमार कवच सेल जिला खीरी
12. कां0 विक्रांत कवच सेल जिला खीरी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें