बलिका छात्रावास एवं भोजनालय का लोकार्पण




रिपोर्ट - फिरदौस

बलिका छात्रावास एवं भोजनालय का लोकार्पण

पलिया कला- खीरी। उत्तर प्रदेश बनवासी सेवा संस्थान के तत्वाधान में पूज्य ठक्कर बापा आवासीय विद्यालय गोबरौला पलिया कला खीरी के परिसर में नवनिर्मित शिवम बालिका छात्रावास एवं भोजनालय का लोकार्पण समारोह दिनांक 5-5.2024 दिन रविवार को अपने पूर्व निर्धारित समय अनुसार श्री रामचंद्र राणा पूर्व प्रधान एवं विद्यालय समिति की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि श्री केशुभाई हरि भाई गोटी प्रधान सेवक मातुश्री काशीबा हरिभाई गोटी चैरिटेबल ट्रस्ट सूरत गुजरात, श्री घनश्याम ज्वेलर्स भाई शंकर सूरत गुजरात, श्री आर बी तिवारी प्रबंधक सरस्वती विद्या मंदिर पलिया कला खीरी तथा श्री राम चंद्र शुक्ला समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री प्रेम शंकर राणा प्रधान सुरमा, श्रीमती लीला देवी जिला पंचायत सदस्य श्री, धीरूभाई एल नारोला, श्रीमती पुष्पा द्विवेदी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बनवासी सेवा संस्थान श्री विपुल भाई पी इटालिया, श्री कन्हैया एल नारोला सूरत श्रीमती जड़ी बेन तागड़िया, श्रीमती संगीता बेन पी शंकर,श्रीमती रसीला बेन मैरोलिया, श्री विरजिया, श्रीमती उषा बेन के काकरिया, श्रीमती विमलाबेन दी नारोला,श्री बसंत बेन के नरूला, श्री अंजू बेन के गोटी थे। 


*नवीन भवन के लोकार्पण करता*


श्री अर्जन भाई भगवान भाई शंकर, श्री प्रवीण भाई शंकर, श्री केशुभाई, श्री नरसी भाई एम मेरुलिया, श्री विनोद भाई एम रजिया, श्री अजय कुमार

 चौबे सलाहकार


*भवन के सहयोगी डाटा परिवार*


श्री दूल्हा भाईमावजी शंकर, श्री घनश्याम भाईमावजी शंकर, श्री तुलसी भाईमावजी शंकर, श्रीमती चंपाबेन दुलभाई शंकर, श्रीमती मुक्ताबिन तुलसीभाई शंकर, श्रीमती गीताबेन घनश्याम भाई शंकर।

भवन किलोकार्पण समारोह का प्रारंभ शिलालेख फाऊंडेशन स्टोन को अनावरण कर तथा प्रत्येक कमरे में के फीते को खोलकर किया गया कार्यक्रम के अवसर पर थारू जनजाति बालिकाओं द्वारा होली, आदिवासी नृत्य, मोर नृत्य, कथरिया नृत्य, धमोरा जनजाति नृत्य तथा जनजाति बालिकाओं एवं गुजरात से आए अतिथियों द्वारा गरबा नृत्य रंगारंग नृत्य एवं गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम लोकार्पण समारोह में चार चांद लगा दिए। 

इस पुनीत अवसर पर गुजरात से आए हुए सभी अतिथि गणों तथा स्थानीय जनजाति वशिष्ठ अतिथियों जैसे श्रीमती लीला देवी, श्री रामचंद्र शुक्ल राणा पूर्व प्रधान, प्रेम शंकर राणा प्रधान सुरमा, श्री सिद्धू राणा पूर्व बीडीसी, श्री कन्हैयालाल राणा, श्री हरिश्चंद्र राणा तथा संगठन एवं विद्यालय के स्टाफ को अंग वस्त्र एवं प्रशासनी पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के अंतर्गत संस्था सलाहकार से अजय कुमार चौबे द्वारा अतिथियों का परिचय कराते हुए सभी का हृदय से अभिनंदन किया मुख्य अतिथि स्त्री केशूभाई हरि भाई गोटी द्वारा गरीबों एवं वंचितों की सेवा कहीं ईश्वर की सेवा मानते हुए सभी से ज्ञान का दीपक जलाने एवं अज्ञानता के अंधकार को मिटाने हेतु अनुरोध किया गया।।

इसी प्रकार श्री कुंडल कृष्ण दास जी श्री आर बी तिवारी श्रीमती लीला देवी के द्वारा उपस्थित लोकार्पण कार्यक्रममें लोगों को संबोधित करते हुए भवन के दानदाताओं के प्रति अभाव व्यक्त करते हुए सभी का वंदन एवं अभिनंदन किया।

कार्यक्रम के शुभ अवसर पर उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को वस्त्र एवं साड़ियां वितरण कर तथा दानदाता श्री घनश्याम भाई शंकर श्री केशूभाई हरि भाई गोटी,श्री धीरू भाई नारोला, श्री तनु भाई द्वारा बच्चों के अध्ययन को और बेहतर बनाने हेतु कंप्यूटर प्रदान करने वाटर कूलर,वाटर हीटर,जनरेटर बेड बेडिंग, चादर, तकिया, रजाई आदि सामान की आपूर्ति हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई। 

विद्यालय के आदिवासी बालिकाओं को गुजरात से दानदाता टीम द्वारा उत्कृष्ट संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु पुरस्कृत किया गया वहीं श्री बृजेश कुमार प्रबंधक पूज्य ठक्कर बाबा आवासीय विद्यालय गोबरौला को विशिष्ट प्रशासनी पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती आरती राणा महिला सशक्तिकरण राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्तकर्ता को विशिष्ट सम्मान प्रदान कर उनके कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। 

समारोह के मंच का संचालन श्री अजय कुमार चौबे के द्वारा किया गया समारोह में धन्यवाद ज्ञापन श्री अमित कुमार संस्था सचिव के द्वारा किया गया संपूर्ण लोकार्पण समारोह को वशिष्ठ रूप में श्री फिरदौस, लखपत सिंह, राम सिंह मधु, राजनंदनी, सरोजनी, आशा रामदुलारी, प्रियका चौधरी रामप्रकाश,राम बाबू, अनिल कुमार पुष्पेंद्र सिंह नीलम व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केला रेशा उत्पाद पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ।

दलित नाबालिक छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने बलात्कार करने की कोशिश मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार