थाना पलिया पुलिस द्वारा, गुमशुदा दो नाबालिग बालिकाओं को 15 घण्टे के अन्दर किया गया बरामद
थाना पलिया पुलिस द्वारा, गुमशुदा दो नाबालिग बालिकाओं को 15 घण्टे के अन्दर किया गया बरामद
रिपोर्ट - फिरदौस
पलिया कलां खीरी। दिनांक 22-11-2023 को रात्रि 08.30 बजे थाना पलिया पर सूचना प्राप्त हुई कि 02 चचेरी बहने उम्र क्रमशः 15 वर्ष व 06 वर्ष एक साथ बिजौरिया फार्म थाना पलिया क्षेत्र से लापता हो गई हैं। इस सूचना थाना पलिया पर तत्काल मु0अ0सं0 392/23 धारा 363 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। दो नाबालिग बच्चियों के एक साथ गुमशुदा होने का संज्ञान तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद शाहा द्वारा लिया गया एवं प्रभारी निरीक्षक पलिया के नेतृत्व में 03 टीम गठित कर शीघ्र सकुशल बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये थे।
उक्त निर्देश के क्रम में गठित टीम द्वारा अथक प्रयास करके "ऑपरेशन दृष्टि" के तहत स्थापित किये गये सीसीटीवी कैमरो एवं अन्य सार्थक प्रयासो के द्वारा दोनो नाबालिग बच्चियों को मात्र 15 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद किया गया है। बच्चियों को उनके परिजनो को सुपुर्द कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। शीघ्र सकुशल बरामदगी होने के कारण पुलिस के प्रति जनता व परिजनो का विश्वास सुदृढ़ हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें