संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

15 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का हुआ समापन

चित्र
15 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का हुआ समापन रिपोर्ट - फिरदौस  पलिया कलां खीरी। नागरिक कल्याण कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा संचालित शस्त्र सीमा बल 39 वी बटालियन एवम उत्तर प्रदेश वनवासी सेवा संस्थान पलिया द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय ब्यूटीशियन कोर्स का समापन कार्यक्रम एसएसबी बीओपी बनकटी में संपन्न हुआ जिसमे 39 बटालियन के कमांडेंट पराग सरकार, उप कमांडेंट प्रीति शर्मा, सहायक कमांडेंट प्रमोद कुमार, उत्तर प्रदेश वनवासी सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार, पूज्य ठक्कर बापा आवासीय बालिका विद्यालय गोबरौला के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार, बनकटी प्रधान एवम सभी प्रशिक्षु, ट्रेनिग दे रही सोनम राना मौजूद रहें। कमांडेंट पराग सरकार ने कार्यक्रम के शुरुआत प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया एवम सभी प्रशिक्षण ले रही महिलाओं तथा बालिकाओं को प्रोत्साहित किया उन्होंने सभी लोगो को धन्यवाद दिया और कहा की सभी लोग सीख कर अपनी आय बढ़ाए। ट्रेनिंग प्रदान कर रही सोनम राना ने अपने 15 दिन के कार्यक्रम एवम कोर्स पर प्रकाश डाला उप कमांडेंट प्रीति शर्मा ने महिलाओं का मनोबल बढ़ाते हुए बताई की आज महिला प्रत्येक क्षेत्र में काम ...

थाना पलिया पुलिस द्वारा, गुमशुदा दो नाबालिग बालिकाओं को 15 घण्टे के अन्दर किया गया बरामद

चित्र
थाना पलिया पुलिस द्वारा, गुमशुदा दो नाबालिग बालिकाओं को 15 घण्टे के अन्दर किया गया बरामद रिपोर्ट - फिरदौस   पलिया कलां खीरी । दिनांक 22-11-2023 को रात्रि 08.30 बजे थाना पलिया पर सूचना प्राप्त हुई कि 02 चचेरी बहने उम्र क्रमशः 15 वर्ष व 06 वर्ष एक साथ बिजौरिया फार्म थाना पलिया क्षेत्र से लापता हो गई हैं। इस सूचना थाना पलिया पर तत्काल मु0अ0सं0 392/23 धारा 363 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। दो नाबालिग बच्चियों के एक साथ गुमशुदा होने का संज्ञान तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद शाहा द्वारा लिया गया एवं प्रभारी निरीक्षक पलिया के नेतृत्व में 03 टीम गठित कर शीघ्र सकुशल बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये थे।  उक्त निर्देश के क्रम में गठित टीम द्वारा अथक प्रयास करके "ऑपरेशन दृष्टि" के तहत स्थापित किये गये सीसीटीवी कैमरो एवं अन्य सार्थक प्रयासो के द्वारा दोनो नाबालिग बच्चियों को मात्र 15 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद किया गया है। बच्चियों को उनके परिजनो को सुपुर्द कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। शीघ्र सकुशल बरामदगी होने के कारण पुलिस के प्रति जनता व परिजनो का विश्वास सुदृ...

सशस्त्र सीमा बल ने सीमावर्ती क्षेत्र में किया पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

चित्र
  सशस्त्र सीमा बल ने सीमावर्ती क्षेत्र में किया पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन रिपोर्ट -फिरदौस पलिका कलां- खीरी। 39वीं सशस्त्र सीमा बल, पलिया कलां के कमांडेंट पराग सरकार के आदेशानुसार एवं नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत लगातार सीमावर्ती इलाके में तरह-तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं और इसी को लेकर 22 नवंबर को 39वीं वाहिनी के सीमा चौकी सुंडा कार्यक्षेत्र के गाँव-देवराही में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के चलते पशु चिकित्सा शिविर एवं OPD का आयोजित किया गया। कार्यक्रम सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित हुआ।  इस शिविर के दोरान डा. शालिनी परिहार, द्वितीय-कमान-अधिकारी (पशु चिकित्सा) ने 172 पशुओं का जाँच की एव उनका उपचार किया गया। पशु पालकों को निशुल्क दवाएं का वितरण किया, जिसमें 40 पशु पालक लाभान्वित हुए। डा. शालिनी परिहार के माध्यम से बताया गया की सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्र में समय समय पर पशु चिकित्सा कार्यक्रम आयोजित करके पशु पालकों को पशुओं के प्रति जागरूक करके उन्हें शिक्षित भी किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग आए ताकि उनको अपने पशुओं के बारे मे...

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत निशुल्क जनकल्याण चिकित्सा शिविर का आयोजन

चित्र
  रिपोर्ट- फिरदौस  पलिया कलां खीरी। सशस्त्र सीमा बल 39 वी वाहिनी के माध्यम से निशुल्क जनकल्याण चिकित्सा शिविर एवं चिकित्सा OPD का आयोजित किया गया। बता दें कि शनिवार को पराग सरकार कमांडेट 39 वी सशस्त्र सीमा बल पलिया के आदेशानुसार ग्राम सुमेर नगर कार्यक्षेत्र के गाँव-शांतिनगर में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क जनकल्याण चिकित्सा शिविर एवं चिकित्सा OPD का आयोजित किया गया। कार्यक्रम सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित हुआ जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं को बताया जिसको देखते डा. ब्रिजेश कुमार, कमांडेंट(चिकित्सा) के द्वारा क्षेत्र से शिविर में पहुंचे सीमावर्ती क्षेत्र के लोग जो किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे का चिकित्सीय परिक्षण कर उचित परामर्श एवं निशुल्क दवाएं दी। शिविर में कुल 87 लोग पहुंचे जिसमे 40 महिलाएं 45 पुरुष  व 02 बच्चों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम के दौरान सहायक विभाग कर्मचारी एवं अन्य बल कर्मी उपस्थित रहे।

15 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत

चित्र
रिपोर्ट - फिरदौस  *पलिया कलां - खीरी।* एसएसबी 39वी वाहिनी व उत्तर प्रदेश वनवासी सेवा संस्थान के सहयोग से 15 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएसबी कमांडेंट पराग सरकार ने वही कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार चौबे ने किया। बता दे की गुरुवार को एसएसबी ऊंचा 39 वी वाहिनी उत्तर प्रदेश बनवासी सेवा संस्थान के माध्यम से 15 आदिवासी ब्यूटी पार्लर कार्यक्रम प्रशिक्षण की शुरुआत बनकटी स्थित एसएसबी कैंप में की गई। सर्वप्रथम कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश वनवासी सेवा संस्थान के सलाहकार अजय कुमार चौबे ने किया उन्होंने सभी का दिल से आभार करते हुए कहां की या कोर्स महिलाओं को आज निर्भर बनाएगा और इससे महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होगी वही एसएसबी कमांडेंट पर आज सरकार के माध्यम से बताया गया कि महिलाएं पहले से ही ब्यूटी पार्लर के बारे में जानती हैं बस हमें उनको थोड़ा सा और सीखने की जरूरत होगी उन्होंने कहा कि हम  केमिकल के प्रोडक्टों से बचते हुए गांव में मिलने वाले पेड़ पौधों से का प्रयोग करेंगे जिससे हमारा शरीर केम...