पूज्य ठक्कर बापा आवासीय बालिका विद्यालय का अध्यक्ष एन सी हेंब्रम ने किया निरीक्षण



रिपोर्ट - फिरदौस 

आज दिनांक 26.03.2023 को पूज्य ठक्कर बापा आवासीय बालिका विद्यालय गोबरौला में भारतीय आदिम जाति सेवक संघ के अध्यक्ष नयन चंद हेंब्रम, श्री मति हेंब्रम, रविकांत झा,अनिल शर्मा, महामंत्री श्री अजय कुमार चौबे, उतर प्रदेश वनवासी सेवा संस्थान के सचिव के संयुक्त दौरा हुआ, जिन्हे विधालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार एवम समस्त स्टाफ के द्वारा पुष्प गुच्छ तथा माला पहना कर स्वागत किया गया। विधालय के बालिकाओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सभी ने आवासीय विद्यालय के बालिकाओं को मार्गदर्शन एवम आशीर्वचन दिया। अध्यक्ष हेंब्रम जी ने बालिकाओं को जीवन के कामयाबी के रास्ते को बताया तथा आदिवासी संस्कृति को संरक्षित तथा विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए बच्चो को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस संस्थान की स्थापना पूज्य ठक्कर बापा के द्वारा हुआ वह महात्मा गांधी के समक्ष थे उन्होंने अपनी सारी जीवन आदिवासी समाज के विकास में लगा दिया । भारतीय आदिम जाति सेवक संघ अपनी 75 वा वर्ष पूरा कर रहा है, तब से आज तक यह हमेशा जनजाति समाज के विकास में ही लगा रहा। तथा सरकार के साथ मिलकर विकास kerta रहा। अंत में विधालय के वालिकाओ के उज्वल भविष्य केलिए कामना करते हुए अपना वक्तव्य समाप्त किया प्रधानाचार्य द्वारा सबको धन्यवाद दिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केला रेशा उत्पाद पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ।

बलिका छात्रावास एवं भोजनालय का लोकार्पण

दलित नाबालिक छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने बलात्कार करने की कोशिश मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार