लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 नफर अभियुक्तों किया गिफ्तार



रिपोर्ट-फिरदौस

थाना पलिया पुलिस द्वारा, लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 नफर अभियुक्तों को लूट के सामान, अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।।

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 20.12.2022 को थाना पलिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 699/22 धारा 392/411 भादवि0 का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों  1. जैद अली उर्फ सैकब अली पुत्र स्व0 हासिम अली उर्फ नन्हे फाइटर 2. मकसूद अली पुत्र मंसूर अली 3. गोविन्द कुमार पुत्र रामप्रसाद को 02 अदद अवैध तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।


*बरामदगी का विवरणः-*

01 अदद अँगूठी पीली धातु 

01 ब्रासलेट के 04 छोटे टुकडे व 01 बड़ा टुकड़ा 

02 अदद तमचा 315 बोर

02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर 


*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*

1. जैद अली उर्फ सैकब अली पुत्र स्व0 हासिम अली उर्फ नन्हे फाइटर निवासी मो0 रंगरेजान-3 कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी

2. मकसूद अली पुत्र मंसूर अली निवासी मो0 अहिरान -2 कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी संबंधित मु0अ0सं0 701/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

3. गोविन्द कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी मो0 रंगरेजान -2 कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी संबंधित मु0अ0सं0 702/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

1-निरीक्षक अपराध संजय सिंह थाना पलिया 

2- उ0नि0 तेज सिंह 

3- उ0नि0 अजीत कुमार मिश्रा 

4- हे0का0 राजकुमार यादव 

5- का0 सूरज कुमार 

6- का0 जीवन सिंह 

7- का0 ओम असीम यादव 

8- का0 देवेन्द्र सिसौदिया 

9- का0 जौनी कुमार  

10- का0 रामदयाल राजपूत 

11- का0 परीक्षित सैनी 

12- का0 अंकित चौधरी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केला रेशा उत्पाद पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ।

बलिका छात्रावास एवं भोजनालय का लोकार्पण

दलित नाबालिक छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने बलात्कार करने की कोशिश मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार