पेस संस्था द्वारा एक दिवसीय समुदाय स्तरीय इंटरफेस मीटिंग का आयोजन

 


रिपोर्ट-फिरदौस

लांधौरा गुज्जर, ब्लॉक बलिया खेड़ी मे एक दिवसीय इंटरफेस बैठक आयोजित की गई। 

सर्वप्रथम पेस परियोजना समन्वयक विजय शंकर द्वारा पेस संस्था द्वारा संचालित वेलनेतृत्व प्रोजेक्ट और सहयोगी संस्था वेलस्पन के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया तथा समुदाय स्तरीय बैठक का उद्देश्य साझा कर उपस्थित सेवादाताओं को आमंत्रित किया ब्लॉक कृषि अधिकारी द्वारा सब्जी उत्पादन, रोगों के उपचार एवं सरकार द्वारा संचालित कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी दी साथ ही ब्लॉक स्तर पर वर्तमान समय मे  उपलब्ध खाद एवं बीच पर मिलने वाली छूट के बारे  विस्तार से चर्चा की  तथा वित्तीय साक्षरता प्रभारी अग्रणी बैंक से सैय्यद शान हुसैन जी ने उपस्थित समूह की सभी महिलाओं को ठगी से बचने के उपाय बताये और डिजीटल बैंकिग के अनेक फायदों को विस्तार से साझा किया एवं  सरकार द्वारा संचालित अटल पेशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन, जीवन ज्योती बीमा योजना, और इण्टरनेट बैंकिंग सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम पंचायत सदस्यों के द्वारा ग्राम में विकास कार्यों के जानकारी दी एवं उपस्थित सदस्यों ने ग्राम की मुख्य समस्यओं जैसे शुद्ध पेयजल समस्या, दूषित जल निकास की समस्या, ग्राम में बेरोजगारी एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवाओ की उपलब्धता इत्यादि समस्याओं के संदर्भ में चर्च कर ग्राम प्रधान को हस्तांतरित किया।

बैठक के दौरान कांकर कुई एवं लांधौरा गुज्जर से 50 सदस्यों एवं पेस संस्था से परियोजना समन्वयक विजय शंकर, फ़ील्ड ऑफिसर विनय शुक्ल उपस्थित रहे।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केला रेशा उत्पाद पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ।

बलिका छात्रावास एवं भोजनालय का लोकार्पण

दलित नाबालिक छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने बलात्कार करने की कोशिश मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार