– स्वच्छ जल जब घर मे आया सब ने मिलकर दीप जलाया

 



रिपोर्ट-फिरदौस 

बहराइच – स्वच्छ जल जब घर मे आया सब ने मिलकर दीप जलाया, इसी उद्देश्य के साथ आज ग्राम पंचायत अंगनापारा विकास खंड फखरपुर जनपद बहराइच में ग्राम पंचायत अंगनापारा पानी समिति द्वारा हर घर स्वच्छ जल मिलने से गांव में हर घर जल दीपोत्सव का आयोजन गुरुवार की शाम को किया। अपने-अपने घर तक नल की सुविधा मिलने से खुश ग्रामीण बड़ी संख्या में दीपोत्सव में शामिल हुए। महिलाओं ने दीप जलाए और मिठाई बांटी तो बच्चों ने आतिशबाजी में हाथ आजमाए। ग्रामीणों की खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घर-घर से शुरू हुआ दीयों के रोशन होने का यह सिलसिला पंचायत भवनों, प्राथमिक स्कूलों, सामुदयिक भवनों तक दिखा।

ग्रामीणों की इस खुशी को यादगार बनाने में नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, प्रशासनिक अधिकारियों, जन प्रतिनिधियो व टाटा ट्रस्ट्स ने सहयोग किया। कुछ गांव में लोक संगीत की धुन पर ग्रामीण महिलाएं और युवा दीये जलाने के साथ थिरके भी। टाटा ट्रस्ट्स ने पंचायत प्रतिनिधियों व पानी समिति (ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति) को हर घर जल के प्रतीक रूप में जल से भरा नल वाला घड़ा भेंट किया। यह पहला मौका था जब दीपावली से पहले प्रदेश के गांव-गांव में जल जीवन मिशन के तहत ‘जल दीपावली’ मनाई गई। पीने का शुद्ध पानी घरों तक मिलने की खुशी लोगों के चेहरों पर दिखाई दी। ग्रामीणों ने नल कनेक्शन के पास रंगोली सजाई, किसी ने नल के टैप को फूल की माला पहनाई और किसी ने तिलक लगाया, तो कई घरों में नल टैप की आरती भी उतारी गई। लोगों ने इस अवसर पर पानी को बर्बाद नहीं करने का संकल्प भी लिया।

दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्राम प्रधान श्री मती किरण शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया| इस महोत्सव के अवसर पर पानी समिति द्वारा उपस्थित सदस्यों को पानी के मुददों के बारे मे बताते हुये पानी समिति के मुख्यतः कार्य एवं जिम्मेदारियों को बताया गया इसके साथ ही टाटा ट्रस्ट्स के ब्लॉक आर्डिनेटर सुनील कुमार द्वारा पानी के महत्व को बताते हुये पानी समिति के कार्यों की सराहना की | जल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है| मनुष्य , पेड़- पौधे, पशु-पक्षी, फसल आदि के लिए जल आवश्यक है| हम भाग्यशाली हैं की आज हमारे पास स्वच्छ पानी आसानी से उपलब्ध है| इसलिए इस पानी का धन्यवाद करने के लिए आज हम इसे दीपोत्सव के माध्यम से एक उत्सव की तरह मना कर अपनी खुशी जाहिर कर रहें हैं| इस दीपोत्सव के दौरान टाटा ट्रस्ट्स से जिला समन्वयक शोर्य विक्रम व अन्य कार्यकर्ता शादाब अहमद, महेश, आशाराम, आशा मिश्रा , सुरभि मिश्रा, नीलम यादव, अर्जुन, नदीम व पानी समिति सदस्य कमला प्रसाद, पटेश्वरी, सैयद अली, बिटाना, दयाराम व प्रधान प्रतिनिधि सम्पूर्णानन्द शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केला रेशा उत्पाद पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ।

बलिका छात्रावास एवं भोजनालय का लोकार्पण

दलित नाबालिक छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने बलात्कार करने की कोशिश मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार