बच्चों ने धूमधाम से मनाया टीचर्स डे

 





रिपोर्ट-फिरदौस

पलिया-खीरी। आज पुज्य ठक्कर बापा आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बालिकाओं ने अपने गुरू के समान में बिद्यालय के समस्त कार्यभार स्वयं ग्रहण किया तथा विद्यालय संचालन का कार्य किया, जिसमे निशा राना ने प्रधानाचार्य के पद को संभाला एवम अंजली, रीता, नेहा, राजनंदनी,सोनी,रुकसानी, सहायक शिक्षक के पद को सुशोभित किया तथा महिमा ने एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत रही, एवम सोबरन वार्डन के पद को बहुत ही अच्छा से संभाली।

            बालिकाओं ने समय से सारे कक्षा में शिक्षण कार्य कर शिक्षक के गरिमा को बढ़ाया तथा निशा ने प्रधानाचार्य के कार्य को बहुत ही सुन्दर ढंग से संभालते हुए उस पद की गरिमा बनाए रखा जो बहूत ही प्रशंसनीय हैं, 

उसके बाद शिक्षक को बच्चों ने गिफ्ट देकर सम्मानित किया एवम प्रधानाचार्य बृजेश कुमार चौबे के तरफ से प्रधानाचार्य के पद पर आसीन बालिका को सम्मानित किया गया एवम विद्यालय संचालन के लिए सभी बालिकाओं को धन्यवाद दिया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केला रेशा उत्पाद पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ।

बलिका छात्रावास एवं भोजनालय का लोकार्पण

दलित नाबालिक छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने बलात्कार करने की कोशिश मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार