पलिया मांटेसरी स्कूल के बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन
रिपोर्ट-फिरदौस
पलिया कला-खीरी। नगर के प्रसिद्ध पलिया मांटेसरी विद्यालय में आज विद्यार्थियों ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राखी मेकिंग कंपटीशन में सुंदर सुंदर बड़ी-बड़ी राखियां बनाएं और उन्हें विद्यालय में लगे पेड़ों पर बांधकर मनाया वृक्षा बंधन इसमें सीनियर वर्ग की छात्र-छात्राओं में तथा जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम पुरस्कार सलोनी कक्षा 8 द्वितीय पुरस्कार दिव्यांश गुप्ता कक्षा दो तथा तृतीय पुरस्कार जसप्रीत कौर को दिया गया इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक श्री अनूप गुप्ता विद्यालय के अध्यक्ष श्री विजय नारायण महेंद्रा जी श्री आशीष गर्ग जी तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रत्नाबाजपेई और विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा बच्चों के इस कार्य को सभी ने दिल से सराहा है क्योंकि राखी का पर्व भाई बहनों का त्यौहार होता है और पलिया मोंटेसरी विद्यालय के बच्चों ने इस पर्व को एक नया आयाम दिया है और अपने भाइयों के साथ विद्यालय में लगे वृक्षों को अपना भाई मान कर तथा राखी बंधन करके उसकी सुरक्षा की शपथ ली है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें