ग्राम पंचायत बसंतापुर खुर्द से विशाल काँवर यात्रा गोला गोकर्णनाथ के लिये रवाना



रिपोर्ट-अरुण कुमार

पलिया कला-खीरी। आज ग्राम पंचायत बसंतापुर खुर्द से वीरेंद्र व आदर्श कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालु कांवर लेकर गोला गोकरण नाथ को रवाना हुए रवाना होने से पहले प्रवासी संपर्क प्रकोष्ठ भाजपा के विधानसभा संयोजक उत्तम राजपूत ने सभी काँवर यात्रियों को तिलक लगाकर विदा किया व उनके सुखद यात्रा की कामना की  कांवर यात्रा में प्रमुख रूप से विष्णु अनुज कुमार विशाल, गौतम, जतिन, अवनीश, अखिलेश ,सहित सैकड़ो कांवड़ यात्री सम्मिलित हुये जो माँ शारदा से जल भरकर छोटी काशी गोला में  भगवान शिव पर जलाभिषेक करेंगे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केला रेशा उत्पाद पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ।

बलिका छात्रावास एवं भोजनालय का लोकार्पण

दलित नाबालिक छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने बलात्कार करने की कोशिश मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार