पलिया मांटेसरी स्कूल में मेधावी छात्र- छात्राओं को किया गया सम्मानित


रिपोर्ट-फिरदौस

 पलिया कलां-खीरी। आज दिनांक 19 जुलाई को नगर के पलिया मांटेसरी स्कूल में मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह मनाया गया । जिसमें हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में पास सभी बच्चों को सम्मानित किया गया । ज्ञात हो कि बोर्ड परीक्षा में स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा था और सारे ही बच्चे फर्स्ट या सेकंड डिवीजन में पास हुए । इस बोर्ड परीक्षा में श्रद्धा कुमारी ने विद्यालय में प्रथम स्थान , आरती देवी ने द्वितीय स्थान व अनुष्का शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री नवनीत गुप्ता ने अपनी ओर से  इन तीनों विद्यार्थियों को ट्रॉफी व नकद धनराशि देकर सम्मानित किया व अन्य छात्र छात्राओं को अगली बार और अधिक मेहनत करके अच्छे नंबर लाने  का सुझाव दिया । इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष विजय नारायण महेंद्रा, प्रबंधक श्री अनूप गुप्ता, श्रीमती अलका गुप्ता, प्रधानाचार्या श्रीमती रत्ना बाजपेई , श्री  नवनीत गुप्ता , श्रीमती दीप शिखा गुप्ता ने छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।  सम्मान समारोह में कक्षा 10 में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों को भी उनके योगदान हेतु सम्मानित किया गया। शिक्षक महेश चंद्र पंत, सचिन गुप्ता, दीपक मिश्रा तथा रश्मि सिंह को उक्त अवसर पर पुरस्कृत किया गया। प्रबंधक महोदय ने बच्चों को आने वाली सभी शैक्षिक परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाने के लिए प्रोत्साहित किया।  प्रधानाचार्य श्रीमती रत्ना बाजपेई ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों  को धन्यवाद दिया व आगे भी स्कूल के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने हेतु धन्यवाद दिया।  सभी छात्र छात्राओं को आगे सफलता प्राप्त करने के लिए मूल मंत्र बताए और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केला रेशा उत्पाद पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ।

बलिका छात्रावास एवं भोजनालय का लोकार्पण

दलित नाबालिक छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने बलात्कार करने की कोशिश मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार