पलिया पुलिस ने साइबर क्राइम से बचने के बताए तरीके, महिलाओं को किया जागरूक

 


रिपोर्ट-फिरदौस

पलिया कलां-खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी व अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में जिले भर में साइबर क्राइम से बचने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक किया गया जिसमें साइबर क्राइम से किस तरह से हम अपने आप को बचा सकते हैं उसके बारे में जानकारी दी गई। वही महत्वपूर्ण नंबरों के बारे में भी बताया गया।

बता दें कि बुधवार को पलिया नगर में स्थित ठक्कर बापा सेवा आश्रम में कोतवाली पलिया पुलिस के द्वारा महिलाओं को साइबर क्राइम से बचने के तरीकों के बारे में बताया गया, जिसमें एसआई तेज़ सिंह के माध्यम से बताया गया कि आज कल डिजिटल जमाना हो गया है जिसके चलते ज्यादातर साइबर क्राइम के मामले सामने आते हैं। बहुत सारे ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से बहुत सारे अननोन पर्सन हमसे जुड़ जाते हैं  और धीरे धीरे हम साइबर क्राइम का शिकार होने लगते हैं। तो कभी भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का पासवर्ड किसी से शेयर ना करें और बेहतर यह है कि उसको एक हफ्ते में या फिर दो हफ्ते में चेंज करते रहें। साथ साथ उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 155260 व 1930 के बारे में  बताया उन्होंने कहा कि आप अपनी शिकायत इन नंबरों पर कर सकते हैं। इसी के साथ-साथ एसआई अजीत मिश्रा के माध्यम से बताएं की हमारे पास बहुत सारे फ्रॉड कॉल आते हैं जिसमें यह बताया जाता है कि मैं बैंक से बोल रहा हूं आपका एटीएम बंद होने वाला है ओटीपी बताएं वरना आपका खाता बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई आपके पास फोन आए तो ऐसे फ्रॉड कालो से बचें और कभी भी अपना बैंक अकाउंट नंबर, आधार कार्ड नंबर या ओटीपी किसी को शेयर ना और इनकी शिकायत www.cybercrime.gov.in पर करें।

इस दौरान कॉन्स्टेबल विनीत चौधरी, गौरव गुप्ता महिला कॉन्स्टेबल प्रगति यादव व संस्था के संस्थापक अमित कुमार, सुपरिटेंडेंट दीपा, अकाउंटेंट गरिमा व स्वाधार गृह की लड़कियां मौजूद रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केला रेशा उत्पाद पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ।

बलिका छात्रावास एवं भोजनालय का लोकार्पण

दलित नाबालिक छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने बलात्कार करने की कोशिश मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार