पलिया पहुंचे ज़िला जज-डीएम ने किया डॉ राजेंद्र प्रसाद स्वाधार गृह का निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रिपोर्ट-फिरदौस
लखीमपुर खीरी 27 जून। सोमवार को जनपद न्यायाधीश मुकेश मिश्रा व जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने संयुक्त रुप से पलिया तहसील स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद स्वाधार गृह का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की।
सोमवार को दोपहर करीब 2:30 जिला जज व डीएम ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद स्वाधार गृह पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं की पड़ताल की। मौजूद संवासिनियों से मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली, पूछा कि उन्हें स्वाधार गृह में कोई असुविधा या परेशानी तो नही है। स्वाधार गृह की विधिवत सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक को जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला जज व डीएम ने स्वाधार गृह के अभिलेख भी देखे।
उन्होंने स्वाधार की अधिक्षिका से जाना कि संवासिनियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सकों ने विजिट कब-कब हुई। स्वाधार गृह की ओर से संवासिनियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की बारीकी से पड़ताल की, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव कर्णिका अवध, एसडीएम अविनाश चंद्र मौर्य, सीओ राजेंद्र प्रसाद, आशीष कुमार सिंह, संचालक अमित कुमार अधीक्षका दीपा व ऑफिस असिस्टेंट गरिमा मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें