पलिया पुलिस द्वारा, विभिन्न अभियोगों से संबंधित 15 नफर वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार



रिपोर्ट-फिरदौस

लखीमपुर खीरी- पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 24.05.2022 को थाना पलिया पुलिस द्वारा विभिन्न अभियोगों से संबंधित 15 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्या0 भेजा जा रहा है।


*गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तों का विवरण-*

1. सोनू पुत्र सोबरन नि0 बुद्दापुरवा थाना पलिया जनपद खीरी

2. अशफाक पुत्र दुलारे नि0 मोहल्ला पठान कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी

3. इशहाक पुत्र दुलारे नि0 मोहल्ला पठान कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी

4. मुश्ताक पुत्र दुलारे नि0 मोहल्ला पठान कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी

5. इश्तियानक उर्फ मुन्ना पुत्र दुलारे मोहल्ला पठान कस्बा व थाना पलिया खीरी

6. वाजिद अली पुत्र राफिद अली नि0 अतरिया थाना पलिया जनपद खीरी

7. विक्रम पुत्र श्रीचन्द्र नि0 ग्राम धूसर थाना पलिया जनपद खीरी

8. पंचम पुत्र हरी नि0 ग्राम लोकनपुरवा थाना पलिया जनपद खीरी

9. ओम बाबू पुत्र परशराम नि0 गुलरा थाना पलिया जनपद खीरी

10. सुन्दरलाल पुत्र चन्द्रभाल नि0 ग्राम मझगई थाना पलिया जनपद खीरी

11. प्रेमीलाल पुत्र चन्द्रभाल नि0 ग्राम मझगई थाना पलिया जनपद खीरी

12. सुनील पुत्र रामविलास नि0 ग्राम राजापुरवा थाना पलिया जनपद खीरी

13. सोहन पुत्र बैजू नि0 बाजारपुरवा थाना पलिया जनपद खीरी

14. राजू उर्फ राजकुमार पुत्र आशाराम नि0 लोकनपुरवा थाना पलिया खीरी

15. 01 नफर महिला वारंटी अभियुक्त


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1. उ0नि0 राजेनद्र यादव

2. उ0नि0 हनुमन्त लाल तिवारी

3. उ0नि0 अजीत कुमार

4. उ0नि0 शिव कुमार

5. का0 केशव गंगवार

6. का0 ओम सिंह

7. का0 अवधेश कुमार

8. का0 शगुन चौधरी

9. म0का0 रेणुका चौहान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केला रेशा उत्पाद पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ।

बलिका छात्रावास एवं भोजनालय का लोकार्पण

दलित नाबालिक छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने बलात्कार करने की कोशिश मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार