यथार्थ सेवा समिति ने किया मतदान जागरूकता कार्यक्रम
रिपोर्ट-फिरदौस
पलिया-कलां। यथार्थ सेवा समिति की अध्यक्ष बीना गुप्ता के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम तहसील सभागार में आयोजित किया गया इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नायब तहसीलदार प्रज्ञा अग्निहोत्री जी और वीडियो अरुण सिंह जी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत यथार्थ सेवा समिति के बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक से हुई जिसमें मतदाताओं को जाति धर्म और लालच में ना पढ़कर अपनी नगर और राष्ट्रीय हित के लिए सही उम्मीदवार चुनने के लिए जागरूक किया गया तत्पश्चात मतदाता को जागृत करने पर ही एक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा अग्रिम श्याम गुप्ता के द्वारा मतदान अवश्य करें पर एक स्पीच भी दी गई। समिति अध्यक्ष बीना गुप्ता ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को अपनी एक वोट की ताकत को पहचानना होगा क्योंकि एक वोट के कारण सरकारें बनती और बिगड़ती आई है इसलिए हम सभी को अपने विवेक और बुद्धि से काम लेते हुए देश के उज्जवल भविष्य के एवं विकास के लिए सही सरकार चुनने में अपनी एक वोट के महत्व को समझ कर मतदान अवश्य करना चाहिए और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए
कार्यक्रम में महामंत्री दीपशिखा गुप्ता डॉ. दीपिका गुप्ता पूर्णिमा जायसवाल पूजा जायसवाल ,रुचि अग्रवाल एवं पुलिस कांस्टेबल रोजी ने भी मतदान के महत्व को बताते हुए उपस्थित महिलाओं से मतदान अवश्य करने एवं दूसरे लोगों को मतदान कराने के लिए प्रेरित करने की अपील की
मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार प्रज्ञा अग्निहोत्री जी ने उपस्थित वक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा 2009 में sveep (सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड लोकल पार्टिसिपेशन) कार्यक्रम के तहत प्रत्येक व्यक्ति को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश में महिला मतदाताओं की अत्यंत कम भागीदारी को देखते हुए कहा कि जिस प्रकार परिवार में आज महिलाएं निर्णय करता के रूप में अपना अस्तित्व बरकरार रखती हैं उसी प्रकार देश और समाज के लिए भी सभी को लोकतंत्र के इस महापर्व में ना केवल स्वयं बल्कि परिवार के अन्य सभी सदस्यों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। अतिथि वीडियो अरुण सिंह जी ने भी महिलाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है जिससे जिला अधिकारी के द्वारा 90 परसेंट मतदान कराने का लक्ष्य पार हो सके।
कार्यक्रम के अंत में नायब तहसीलदार प्रज्ञा अग्निहोत्री जी के द्वारा मतदाता दिवस के अवसर पर सभी उपस्थित लोगों एवं महिलाओं को मतदान अवश्य करें पर शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर समिति की कोषाध्यक्ष सुधा मिश्रा दीपिका गुप्ता पूर्णिमा पूजा किरण जयसवाल मंजू संदीपा गुप्ता शशि पुष्पा ज्योति मोना मल्होत्रा आरती वर्मा संजय सिंह अध्यक्ष रुचि अग्रवाल सहित तहसील के सभी कर्मचारी , स्टाफ, पत्रकार गण , महिला पुलिसकर्मीएवं तमाम महिलाएं उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें