लोक विज्ञान के अंतर्गत आयोजित की गई सामुदायिक कार्यशाला




रिपोर्ट-फिरदौस

पलिया कलां - खीरी। लोक विज्ञान दृष्टिकोण के माध्यम से सामुदायिक कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला में लोक विज्ञान के सदस्यों के द्वारा वर्षा पूर्व व पश्चात की गई जल जांच से प्राप्त आंकड़ों पर सामूहिक रूप से चर्चा की गई , जल के महत्व के बारे में सभी को समझाया एवं सभी ने मिलकर प्रदूषित हो रहे जल के निराकरण  व भविष्य ने जनपैरवी हेतु रणनीति तैयार की , सभी प्रतिभागियों के द्वारा यह संकल्प लिया गया कि हम अपने जल स्त्रोत को न तो गंदा करेंगे और न ही किसी के द्वारा गंदा होने देंगे, किसी भी तरह की पूजा सामग्री व गन्दा कचरा हम लोग नदी में नही डालेंगे , और शुद्ध पेयजल बचाव हेतु ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करेंगे । शारदा नदी बेसिन में ट्रोसा परियोजना के अंतर्गत कुछ प्रमुख गांव चयनित किये गए है । जैसे- श्री नगर, परसपुर, खैराना, मझगईं , सरखना पूरब, बिजौरिया, पतवारा एवं भानपुरी कॉलोनी इत्यादि पंचायतों में ग्रामीणों के द्वारा आज से तीन वर्ष पहले लोक विज्ञान समूह का गठन किया गया है जो कि एक प्रक्रिया के तहत जल जांच करते हुए अपने ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि व सम्बंधित सरकारी सेवा दाता से निवेदन कर रहे है कि हमारे जल संसाधनों की रक्षा की जाय व सरकार द्वारा जल जांच करते हुए लोगो तक शुद्ध पेयजल की प्राप्ति सुनिश्चित करायी जाय । 

आज के कार्यक्रम में ऑक्सफेम इंडिया से - जाफर अहमद आलम , उर्मिला प्रजापति, आशीष कुमार विश्वकर्मा, विजय शंकर राठौर, सुनील कुमार व शैल्जाकान्त मिश्रा , बिजौरिया , परसपुर , एवं अतरिया पंचायत से ग्राम रोजगार सेवक ,वार्ड मेंबर  ग्राम आपदा मित्र , शारदा नदी नागरिक मंच के समस्त सदस्य व लोक विज्ञान समूह के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केला रेशा उत्पाद पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ।

बलिका छात्रावास एवं भोजनालय का लोकार्पण

दलित नाबालिक छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने बलात्कार करने की कोशिश मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार