त्रिपुरा की घटना के खिलाफ प्रदर्शन
रिपोर्ट-फिरदौस
लखीमपुर-खीरी। त्रिपुरा में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हो जुल्म और धार्मिक स्थलों को तोड़े जाने के खिलाफ लखीमपुर सहित पूरे प्रदेश में ए आई एम आई एम ने आज प्रदर्शन कर रही है।
इसी कड़ी मे लखीमपुर की जिला इकाई ने स्थानीय नसीरुद्दीन मौजी मेमोरियल हाल प्रांगण से निकलकर सड़कों पर प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
इस दौरान ए आई एम आई एम नेताओं ने कहा कि त्रिपुरा हिंदुस्तान का अभिन्न अंग है वहां पर सांप्रदायिक ताकतें गुंडों की शक्ल में मुस्लिम समुदाय पर जुल्म कर रहे हैं। धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है। इससे हिंदुस्तान की छवि पूरी दुनिया में खराब हो रही है। त्रिपुरा के सरकार पूरी तरह असफल है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति महोदय को त्रिपुरा में हो रहे कत्लेआम को संज्ञान में लेते हुए वहां की सरकार बर्खास्त करनी चाहिए।
इस मौके पर सुन्नी तंजीम अइम्माये मसाजिद संगठन में भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया। तंजीम के प्रमुख मौलाना अल्ताफ हुसैन ने कहा कि तत्काल राष्ट्रपति महोदय को इसका संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें