ग्राम जल समिति व समुदाय ने भूमि कटान को रुकवाने हेतु सरकार से लगाई गुहार



रिपोर्ट-फिरदौश

शारदा नदी घाटी के किनारे बसे समुदाय के जीवन को बेहतर बनाने हेतु ऑक्सफेम इंडिया के सहयोग से ट्रोसा परियोजना क्रियान्वित है ।

परियोजना की शुरुआत 3 वर्ष पूर्व की जा चुकी है । ट्रोसा परियोजना के अंतर्गत नदी के किनारे बसे गांव जैसे - श्री नगर, अतरिया, पतवारा इत्यादि गांवो में ग्राम जल समिति बनाई गयी है । समिति अपने गांव में एक निश्चित तिथि पर प्रत्येक माह बैठक कर  कुछ प्रमुख मुद्दों पर वार्ता चर्चा करते हुए अपने प्रमुख अधिकारों की सुरक्षा हेतु रणनीति तैयार करती है । जैसे - जल अधिकार , जल संसाधन अधिकर व  मानवाधिकार ।  जैसे ही बाढ़ का सीजन आता है जल समिति बनबसा बैराज के सम्पर्क में निरन्तर बनी रहती है कि नदी के किनारे रह रहे समुदाय को हर समय नदी के जल स्तर की सूचना मिल सके जिससे बाढ़ जैसी आपदा से होने वाली क्षति में न्यूनीकरण लाया जा सके इन्ही मुद्दों पर कार्यरत जल समिति को श्री नगर में हो रहे कटान का एहसास हुआ और समिति के कुछ सदस्यों ने ग्राम प्रधान से बात की ।  ग्राम प्रधान व समिति के साझा प्रयास से 22 सितम्बर को प्रधान जी के लेटर पैड पर एक जिलाधिकारी महोदय को *भूमि कटान को रुकवाने व बांध निर्माण विषयक* एक प्रार्थना पत्र लिखा गया एवं जिला अधिकारी महोदय को सुपुर्द किया गया । जिला अधिकारी महोदय द्वारा तात्कालिक रूप से निर्णय लेते हुए पलिया SDM व तहसीलदार को मौके के मुआयने पर भेजा , सिचाई विभाग , जल निगम एवं CWC की टीम स्पॉट पर सक्रिय दिखी । 

जिला अधिकारी महोदय के आदेशानुसार गांव के किनारे  क्रॉस पिलर व लोहे के तार, पेड़ो की टहनियों  से भूमि कटान पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है ।

ग्रामीणों व जल समिति का कहना है हमारे गांव पर बांध निर्माण होना अतिआवश्यक है । जिससे हम लोगो के जान माल की सुरक्षा हो सके । 

धन्यवाद ।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केला रेशा उत्पाद पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ।

बलिका छात्रावास एवं भोजनालय का लोकार्पण

दलित नाबालिक छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने बलात्कार करने की कोशिश मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार