ग्राम जल प्रबंधन समिति सदस्यों ने खुद से बनाई जल योजना
ऑक्सफेम इंडिया पलिया कलां एवं ग्रामीण डेवलपमेंट सर्विसेज के तत्वावधान में TROSA परियोजना के अंतर्गत गठित ग्राम जल प्रबंधन समिति ने ग्राम नगला, पढुआ में मासिक बैठक कर अपने ग्राम की मुख्य जल संबंधित समस्याओं जैसे- ग्राम में टंकी का निर्माण न होना, दूषित जल निकास हेतु नाली निर्माण न होना , वर्षा जल संचयन हेतु सॉफ्ट फिट गढ्ढों का निर्माण न होना इत्यादि समस्याएं निकालकर योजना प्रारूप तैयार कर ग्राम प्रधान को प्रेषित करने की योजना बनाई है जिससे ग्राम प्रधान इन समस्याओं को ग्राम विकास योजना में सम्मिलित कर ग्राम विकास का कार्य प्रारंभ कर सके।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें