बीना गुप्ता के प्रयासों से होगी नेटवर्क की सुविधा


पलियाकलां-खीरी। सेवा सुरक्षा बंधुत्व की अलख जगाने वाली यथार्थ सेवा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती बीना गुप्ता के अथक प्रयासों के चलते दुधवा नेशनल पार्क के आगोश में समाए थारू क्षेत्र में इस महा दस्तक देगी भारतीय रिंगटोन की घंटी।

 विदित हो दुधवा नेशनल पार्क के आगोश में समाए ब्रिटिश शासन काल से आधुनिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित 36 थारू गांव में मोबाइल नेटवर्क ना होने के कारण सूचनाओं के आदान-प्रदान के अभाव में देश-दुनिया में थारु क्षेत्र अलग-थलग  पड़ा हुआ था जिसके चलते क्षेत्र के विकास का पहिया थम सा गया था । इस विषम परिस्थितियों को प्राथमिकता देते हुए यथार्थ सेवा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती बीना गुप्ता एवं समिति की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती दीपशिखा गुप्ता ने अपने संस्था की संयुक्त टीम के साथ केंद्र व राज्य सरकार को चार बिंदुओं का ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था जिसमें इंडो नेपाल सीमा पर मालवाहक व यात्री वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था , पलिया से गौरीफंटा एवं चंदन चौकी तक स्पीड निर्धारित कर पुनः ट्रेन संचालन , थारू क्षेत्र में दूरसंचार व्यवस्था सुचारु रुप से कराना करना एवं इंडो नेपाल सीमा पर जगह सुनिश्चित कर देशी-विदेशी पर्यटकों तथा ग्रामीणों के लिए एक आधुनिक पर्यटक बाजार स्थापित किया जाए जिससे भारत नेपाल मैत्री संबंधों को बल मिलने के साथ-साथ ,भारत सरकार व पार्क प्रशासन के राजस्व में वृद्धि हो सके।  यथार्थ सेवा समिति के द्वारा दिए गए ज्ञापन को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने दूरसंचार सेवाओं को हरी झंडी दे दी है जिसके फल स्वरुप इस माह थारू क्षेत्र के वाशिंदे भारतीय सिम बात कर सकेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केला रेशा उत्पाद पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ।

बलिका छात्रावास एवं भोजनालय का लोकार्पण

दलित नाबालिक छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने बलात्कार करने की कोशिश मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार