आपरेशन कराने लखनऊ पहुंचे भाजपा विधायक रोमी
रिपोर्ट- मो0 आजाद हुसैन
लखीमपुर खीरी के सम्पूर्णानगर के सिंगाही खुर्द निवासी राजीव कश्यप का आपरेशन कराने लखनऊ पहुंचे भाजपा विधायक रोमी
हादसे में राजीव की टूट गई थी कूल्हे की हड्डी डॉक्टर ने बताया था 2 लाख रुपए का खर्चा
भाजपा विधायक रोमी सहानी को ग्रामीण का दुख पता चलते ही जानकारी कर की मदद
ग्रामीण के ऑपरेशन के लिए भाजपा विधायक रोमी साहनी ने मुख्यमंत्री कोस से दिलाई डेढ़ लाख रुपए की सहायता, दवा अन्य उपचार के लिए अपने पास से भी ₹25000 की नगदी
लखनऊ के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में विधायक रोमी साहनी अपनी मौजूदगी में गरीब युवक का कराएंगे ऑपरेशन
इससे पहले भी गरीब युवक के परिवार की विधायक रोमी सहानी कर चुके हैं
पीड़ित युवक के परिजन बोले विधायक रोमी साहनी ही है हमारा सहारा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें