नाव पर बिठाकर दुल्हन को लाए दूल्हे राजा


लखीमपुर-खीरी। मेहंदी गांव निवासी मंशाराम की बेटी पिंकी की बरात सोमवार को निघासन क्षेत्र के खरवहिया गांव से आई थी। बरात में करीब 30 लोग थे। खमरिया गांव तक तो बराती कार और बाइक से पहुंच गए। मेहंदी गांव में जाने के लिए बाढ़ रोड़ा बन गई। नाव ही एकमात्र विकल्प था। दूल्हे सहित सभी बराती पहले नाव और फिर ट्रैक्टर से दुल्हन के घर पहुंचे। बरात की सभी रस्में पूरी हुईं। मंगलवार सुबह बरात की विदाई का समय हुआ। अब नाव की तलाश होने लगी। पता चला कि सोमवार को बाढ़ के पानी में लापता हुए एक युवक की तलाश में लगाई गई है। ग्रामीणों के मुताबिक, समय पर नाव न मिल पाने से विदाई में कई घंटे बीत गए। शाम करीब छह बजे किसी तरह नाव का इंतजाम हुआ। तब जाकर बराती और घरातियों ने राहत की सांस ली।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केला रेशा उत्पाद पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ।

बलिका छात्रावास एवं भोजनालय का लोकार्पण

दलित नाबालिक छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने बलात्कार करने की कोशिश मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार