संदेश

मार्च, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीमा शुल्क विभाग गौरीफंटा एवं 39वीं वाहिनी द्वारा संयुक्त कार्रवाई में 05 लाख भारतीय मुद्रा बरामद

चित्र
  रिपोर्ट - फिरदौस  दिनांक: 12 मार्च 2025 सीमा शुल्क विभाग गौरीफंटा एवं 39वीं वाहिनी द्वारा संयुक्त कार्रवाई में 05 लाख भारतीय मुद्रा बरामद पलिया कलां - खीरी । दिनांक 12 मार्च 2025 को 39वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट श्री विजयेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार सीमा शुल्क विभाग गौरीफंटा एवं वाहिनी की सीमा चौकी गौरीफंटा द्वारा चेक पोस्ट गौरीफंटा पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान दो नेपाली महिलाओं निर्मला सऊद, उम्र 28 वर्ष, पुत्री डंबर बोहरा, निवासी वार्ड नं. 8, मेल लेक जिला-अछाम, नेपाल एवं अनीता गिरी, उम्र 27 वर्ष, पुत्री रामभक्त गिरी, निवासी मटेला जिला बझांग, नेपाल को 05 लाख भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ा गया । पूछताछ के दौरान पाया गया कि दोनों महिलाएं नेपाल से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रही थीं और उनके पास 05 लाख भारतीय मुद्रा पाई गई । गहन पूछताछ में निर्मला सऊद ने बताया कि उक्त राशि उसे उसके जीजा, श्री जय राम सऊद, से मिली थी, जो वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं और एक टायर की दुकान पर कार्य करते हैं । बयान के अनुसार, उक्त राशि को नेपाली मुद्रा में बदलने हे...

आगामी त्योहारों होली, रमजान व ईद के चलते थाना पलिया में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन

चित्र
रिपोर्ट - फिरदौस  आगामी त्योहारों होली, रमजान व ईद के चलते थाना पलिया में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन लखीमपुर खीरी । पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी संकल्प शर्मा के निर्देशन में आगामी त्यौहारों होली, रमजान व ईद के दृष्टिगत आज दिनांक 11.03.2025 को थाना पलिया पर क्षेत्राधिकारी पलिया महोदय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मीटिंग के दौरान क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति, ग्राम प्रधान, भूतपूर्व ग्राम प्रधान व सभी धर्मों के धर्मगुरु मौजूद रहे। इस दौरान सभी से आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारा, समरसता, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की अपील की गई। किसी प्रकार का विवाद न होने दे। त्योहारों पर अशान्ति व उपद्रव करने वाले अराजक तत्वो की पहचान करके तुरंत सूचना दें। कोई नई परंपरा न डालें नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी। साथ ही किसी भी प्रकार के अफवाह एवं झूठी व भ्रामक खबरों को प्रचारित/प्रसारित नहीं करने तथा किसी भी प्रकार की घटना के संबंध में तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।

हौसले बुलंद है तो जीत आसान है. (अजय कुमार चौबे)

चित्र
  Riport firdosh  हौसले बुलंद है तो जीत आसान है. (अजय कुमार चौबे) लखीमपुर खीरी। इम्पैक्ट गुरुग्राम हरियाणा के सहयोग से उ०प्र० वनवासी सेवा संस्थान, पलिया कलां द्वारा पिछले 9 वर्षो से संचालित बालिका शिक्षा केन्द्रों के ६५ ग्रामो में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सभी केन्द्रों में धूमधाम से मनाया गया, जिसमे बालिका शिक्षा केंद्र ग्राम बनघुसरी, पलिया कलां-खीरी में विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहा पर लगभग ५०० महिलाओ एवं पुरुष तथा बालिकाएं उपस्थित रही. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन के इस पुनीत कार्यक्रम में केंद्र के बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओ को शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जागरूक किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम वचन तिवारी, प्रबंधक सरस्वती विद्या मंदिर पलिया तथा विशिष्ट अतिथि श्री रमाकांत पाण्डेय एवं श्री विकास गुप्ता, अधिवक्ता एवं समाज सेवी, श्री अभिषेक गुप्ता जिला पंचायत सदस्य, श्री सत्यवान चौधरी पूर्व प्रधान द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम...