संदेश

अक्तूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पेस संस्था द्वारा एक दिवसीय समुदाय स्तरीय इंटरफेस मीटिंग का आयोजन

चित्र
  रिपोर्ट-फिरदौस लांधौरा गुज्जर, ब्लॉक बलिया खेड़ी मे एक दिवसीय इंटरफेस बैठक आयोजित की गई।  सर्वप्रथम पेस परियोजना समन्वयक विजय शंकर द्वारा पेस संस्था द्वारा संचालित वेलनेतृत्व प्रोजेक्ट और सहयोगी संस्था वेलस्पन के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया तथा समुदाय स्तरीय बैठक का उद्देश्य साझा कर उपस्थित सेवादाताओं को आमंत्रित किया ब्लॉक कृषि अधिकारी द्वारा सब्जी उत्पादन, रोगों के उपचार एवं सरकार द्वारा संचालित कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी दी साथ ही ब्लॉक स्तर पर वर्तमान समय मे  उपलब्ध खाद एवं बीच पर मिलने वाली छूट के बारे  विस्तार से चर्चा की  तथा वित्तीय साक्षरता प्रभारी अग्रणी बैंक से सैय्यद शान हुसैन जी ने उपस्थित समूह की सभी महिलाओं को ठगी से बचने के उपाय बताये और डिजीटल बैंकिग के अनेक फायदों को विस्तार से साझा किया एवं  सरकार द्वारा संचालित अटल पेशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन, जीवन ज्योती बीमा योजना, और इण्टरनेट बैंकिंग सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम पंचायत सदस्यों के द्वारा ग्राम में विकास कार्यों के जानकारी दी एवं उपस्थित सदस्यों ...

– स्वच्छ जल जब घर मे आया सब ने मिलकर दीप जलाया

चित्र
  रिपोर्ट-फिरदौस  बहराइच – स्वच्छ जल जब घर मे आया सब ने मिलकर दीप जलाया, इसी उद्देश्य के साथ आज ग्राम पंचायत अंगनापारा विकास खंड फखरपुर जनपद बहराइच में ग्राम पंचायत अंगनापारा पानी समिति द्वारा हर घर स्वच्छ जल मिलने से गांव में हर घर जल दीपोत्सव का आयोजन गुरुवार की शाम को किया। अपने-अपने घर तक नल की सुविधा मिलने से खुश ग्रामीण बड़ी संख्या में दीपोत्सव में शामिल हुए। महिलाओं ने दीप जलाए और मिठाई बांटी तो बच्चों ने आतिशबाजी में हाथ आजमाए। ग्रामीणों की खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घर-घर से शुरू हुआ दीयों के रोशन होने का यह सिलसिला पंचायत भवनों, प्राथमिक स्कूलों, सामुदयिक भवनों तक दिखा। ग्रामीणों की इस खुशी को यादगार बनाने में नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, प्रशासनिक अधिकारियों, जन प्रतिनिधियो व टाटा ट्रस्ट्स ने सहयोग किया। कुछ गांव में लोक संगीत की धुन पर ग्रामीण महिलाएं और युवा दीये जलाने के साथ थिरके भी। टाटा ट्रस्ट्स ने पंचायत प्रतिनिधियों व पानी समिति (ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति) को हर घर जल के प्रतीक रूप में जल से भरा नल वाला घड़ा भेंट किया। यह पह...