संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पलिया पहुंचे ज़िला जज-डीएम ने किया डॉ राजेंद्र प्रसाद स्वाधार गृह का निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
रिपोर्ट-फिरदौस लखीमपुर खीरी 27 जून। सोमवार को जनपद न्यायाधीश मुकेश मिश्रा व जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने संयुक्त रुप से पलिया तहसील स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद स्वाधार गृह का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की।  सोमवार को दोपहर करीब 2:30 जिला जज व डीएम ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद स्वाधार गृह पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं की पड़ताल की। मौजूद संवासिनियों से मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली, पूछा कि उन्हें स्वाधार गृह में कोई असुविधा या परेशानी तो नही है। स्वाधार गृह की विधिवत सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक को जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला जज व डीएम ने स्वाधार गृह के अभिलेख भी देखे। उन्होंने स्वाधार की अधिक्षिका से जाना कि संवासिनियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सकों ने विजिट कब-कब हुई। स्वाधार गृह की ओर से संवासिनियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की बारीकी से पड़ताल की, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव कर्णिका अवध, एसडीएम अविनाश चंद्र मौर्य, सीओ राजेंद्र प्रसाद, आशीष कुमार सिं

पुलिस लाईन खीरी में जब्त 907 वाहनों की नीलामी; 51 लाख 20 हजार रुपये में हुए नीलाम

चित्र
रिपोर्ट-फिरदौस लखीमपुर-खीरी। उ0प्र0 शासन द्वारा निर्धारित 100 दिवस कार्ययोजना के अंतर्गत पुलिस लाईन खीरी में जनपद खीरी के समस्त थानों द्वारा विभिन्न मामलों में जब्त किए गए वाहनों की नीलामी नियमानुसार की गई, जो पिछले कई सालों से थानों में जमा थे। इनमें दो पहिया व चार पहिया वाहनों की नीलामी की गई। नीलामी की प्रक्रिया आज दिनांक 05.06.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री अरुण कुमार; उपजिलाधिकारी सदर, श्रीमति श्रद्धा सिंह; क्षेत्राधिकारी सदर, संदीप सिंह व आरटीओ खीरी की देखरेख में की गई। प्रथम बोली 24 लाख रुपये थी। नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वाले लोगों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई और लखीमपुर खीरी के निवासी मोनू राणा द्वारा दुपहिया व चार पहिया वाहनों की नीलामी जीएसटी शुल्क सहित 57 लाख 34 हजार रुपये में ली गई। जब्त वाहनों की नीलामी की रकम को राजकीय कोषाधार में जमा कराया जा रहा है।