संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पलिया पुलिस द्वारा, विभिन्न अभियोगों से संबंधित 15 नफर वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

चित्र
रिपोर्ट-फिरदौस लखीमपुर खीरी- पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 24.05.2022 को थाना पलिया पुलिस द्वारा विभिन्न अभियोगों से संबंधित 15 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्या0 भेजा जा रहा है। *गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तों का विवरण-* 1. सोनू पुत्र सोबरन नि0 बुद्दापुरवा थाना पलिया जनपद खीरी 2. अशफाक पुत्र दुलारे नि0 मोहल्ला पठान कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी 3. इशहाक पुत्र दुलारे नि0 मोहल्ला पठान कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी 4. मुश्ताक पुत्र दुलारे नि0 मोहल्ला पठान कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी 5. इश्तियानक उर्फ मुन्ना पुत्र दुलारे मोहल्ला पठान कस्बा व थाना पलिया खीरी 6. वाजिद अली पुत्र राफिद अली नि0 अतरिया थाना पलिया जनपद खीरी 7. विक्रम पुत्र श्रीचन्द्र नि0 ग्राम धूसर थाना पलिया जनपद खीरी 8. पंचम पुत्र हरी नि0 ग्राम लोकनपुरवा थाना पलिया जनपद खीरी 9. ओम बाबू पुत्र परशराम नि0 गुलरा थाना पलिया जनपद खीरी 10. सुन

दो रोजा उर्स ए शाहिदी का पोस्टर जारी,उर्स ए शाहिदी 8 9 जून को आयोजित होगा तैयारियां शुरू

चित्र
  रिपोर्ट-ज़ुबैर मंसूरी *बहेड़ी* *आस्तान ए आलिया मंजूरिया शाहिदिया जामिया गौसिया बशीरूल उलूम बहेड़ी में हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ्ती शाह सय्यद शाहिद अली मियां साहब रहमतुल्लाह अलैह का दूसरा दो रोजा उर्स ए शाहिदी 8 9 जून को आयोजित हो रहा है* *आज दरगाह कमेटी ने इस दो रोजा उर्स ए शाहिदी का पोस्टर जारी कर दिया* *आज दरगाह शरीफ पर पोस्ट जारी होते ही कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है उर्स पोस्ट को उर्दू हिन्दी एवं अंग्रेजी में तैयार किया गया है आज से ही पोस्ट को दावत नामा वतौर बाहर भेजना शुरू कर दिया है* *उर्स ए शाहिदी में 8 जून दिन बुध को बाद नमाज इशा एक अजीमुश्शान जलसा ए सीरातुननबी आयोजित किया जाएगा जिसमें मकामी तथा बैरूनी उलेमा ए इकराम अपनी तकरीर तथा शायर अपना कलाम सुनाएंगे 9 जून दिन जुमेरात को बाद नमाज फज्र दरगाह शरीफ पर कुरान ख्वानी होगी हल्का ए जिक्र किया जाएगा बाद में नात व मनकबत उलेमा ए इकराम की तकरीर होगी ठीक सुबह 10 बजे हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती शाह सय्यद शाहिद अली मियां साहब रहमतुल्लाह अलैह का विसाली कुलशरीफ आयोजित किया जाएगा बाद में दोपहर 12 बजे आखिरी कुल शरीफ होगा बाद में आम लंग

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा एवं जागरुकता हेतु गोष्ठी का आयोजन

चित्र
रिपोर्ट-फिरदौस पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व मिशन शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, श्री अरुण कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद खीरी के समस्त थानों पर गठित एन्टीरोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों/कस्बों/बस अड्डा/सार्वजनिक स्थानों/प्रमुख चौराहों/प्रमुख बाजारों/मन्दिर/शिवालयों/शापिंग मॉल आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया जा रहा है तथा उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता कर संदिग्धों की चेकिंग कर आवश्यक हिदायत जा रही है। साथ ही समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों, मिशन शक्ति कक्ष पर बालिकाओं/महिलाओं की गोष्ठी करके उच्चाधिकारियों के नम्बर व नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातका

शिक्षित बच्चे ही देश का उज्जवल भविष्य है

चित्र
रिपोर्ट-फिरदौस पलिया कलां-खीरी। बीना गुप्तासमाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में सदैव अग्रणी रहने वाली संस्था यथार्थ सेवा समिति द्वारा खूब पढ़ो खूब बढ़ो के प्रेरणा सूत्र वाक्य के साथ स्थानीय रामगोपाल नेकी राम जूनियर हाई स्कूल में संस्था के खर्च पर पढ़ रहे बच्चों की शिक्षा का प्रबंध करते हुए उन्हें कोर्स की पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई जैसा कि सबको विदित है कि संस्था पिछले 3 वर्षों से विद्यालय में पढ़ने वाले 5 जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई का खर्च वहन कर रही है  । इस साल इन बच्चों की संख्या बढ़कर लगभग 10 हो गई है ।   पढ़ेगा इंडिया तभी बढ़ेगा इंडिया इस बात पर अमल करते हुए समिति अध्यक्ष बीना गुप्ता ने समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों  के साथ विद्यालय पहुंचकर उन सभी बच्चों को कोर्स की पुस्तकों का वितरण किया  बच्चों से उनका परिचय प्राप्त करते हुए बीना गुप्ता ने कहा एक सशक्त राष्ट्र का भविष्य शिक्षित युवाओं के हाथ में है इसलिए हमारे जीवन के दिशा निर्धारण में शिक्षा का विशेष महत्व है । महामंत्री दीपशिखा गुप्ता ने भी बच्चों को परिश्रम और लगन के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया । इसी