संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्राम जल समिति व समुदाय ने भूमि कटान को रुकवाने हेतु सरकार से लगाई गुहार

चित्र
रिपोर्ट-फिरदौश शारदा नदी घाटी के किनारे बसे समुदाय के जीवन को बेहतर बनाने हेतु ऑक्सफेम इंडिया के सहयोग से ट्रोसा परियोजना क्रियान्वित है । परियोजना की शुरुआत 3 वर्ष पूर्व की जा चुकी है । ट्रोसा परियोजना के अंतर्गत नदी के किनारे बसे गांव जैसे - श्री नगर, अतरिया, पतवारा इत्यादि गांवो में ग्राम जल समिति बनाई गयी है । समिति अपने गांव में एक निश्चित तिथि पर प्रत्येक माह बैठक कर  कुछ प्रमुख मुद्दों पर वार्ता चर्चा करते हुए अपने प्रमुख अधिकारों की सुरक्षा हेतु रणनीति तैयार करती है । जैसे - जल अधिकार , जल संसाधन अधिकर व  मानवाधिकार ।  जैसे ही बाढ़ का सीजन आता है जल समिति बनबसा बैराज के सम्पर्क में निरन्तर बनी रहती है कि नदी के किनारे रह रहे समुदाय को हर समय नदी के जल स्तर की सूचना मिल सके जिससे बाढ़ जैसी आपदा से होने वाली क्षति में न्यूनीकरण लाया जा सके इन्ही मुद्दों पर कार्यरत जल समिति को श्री नगर में हो रहे कटान का एहसास हुआ और समिति के कुछ सदस्यों ने ग्राम प्रधान से बात की ।  ग्राम प्रधान व समिति के साझा प्रयास से 22 सितम्बर को प्रधान जी के लेटर पैड पर एक जिलाधिकारी महोदय क...

भारत बंद का दिखा असर

चित्र
 जुबैर मंसूरी की रिपोर्ट आज बहेड़ी चेयरमैन पति व संभावित प्रत्याशी 118 बहेड़ी विधानसभा नसीम अहमद के आह्वान पर बहेड़ी शहर के  व्यापारी भाइयों ने भारत बंद का सहयोग करते हुए किसानों के समर्थन में अपने दुकान व संस्थान बंद रखे। साथ ही नसीम अहमद ने अपने हजारों किसानों व दुकानदारों के साथ धरने देकर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रीपति को संबोधित एक ज्ञापन देकर।उपजिलाधिकारी बहेडी को समस्त किसानों की समास्याओं से अवगत कराते हुए कहा धान की फसल लगभग तैयार हो चुकी है और इसके खरीद को लेकर किसान चितित है सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थम मूल्य की घोषणा कर दी गई है एवं राज्य सरकार द्वारा खरीद का लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया है परन्तु यह एक औपचारिकता बनकर रह जाती है ना तो क्रय केन्द्र पर किसान आपने फसलों की गारन्टी को लेकर पिछले 10 महीने से देश की राजधानी में आंदोलन कर रहा है किसान को उसकी फसल के रेट की गारन्टी मिलनी चाहिए इसलिए आज हम समस्त क्षेत्र के किसान आपके के रेट की गारन्टी मिलनी चाहिए इसलिए आज हम समस्त क्षेत्र के किसान आएके संज्ञान में कुछ बिन्दु लाते हुए उनके तत्काल निराकारण की अपेक्षा करते है । 1...

ग्राम जल प्रबंधन समिति सदस्यों ने खुद से बनाई जल योजना

चित्र
ऑक्सफेम इंडिया पलिया कलां एवं ग्रामीण डेवलपमेंट सर्विसेज के तत्वावधान में  TROSA परियोजना के अंतर्गत गठित  ग्राम जल प्रबंधन समिति ने ग्राम नगला, पढुआ में  मासिक बैठक कर अपने ग्राम की मुख्य जल संबंधित समस्याओं जैसे- ग्राम में टंकी का निर्माण न होना, दूषित जल निकास हेतु नाली निर्माण न होना , वर्षा जल संचयन हेतु सॉफ्ट फिट गढ्ढों  का निर्माण न होना इत्यादि समस्याएं निकालकर योजना प्रारूप तैयार कर ग्राम प्रधान को प्रेषित करने की योजना बनाई है जिससे ग्राम प्रधान इन समस्याओं को ग्राम विकास योजना में सम्मिलित कर  ग्राम विकास का कार्य प्रारंभ कर सके।।

समाजवादी पार्टी बरेली महिला महानगर कमेटी का हुआ गठन*

चित्र
  रिपोर्ट- जुबैर मंसूरी बरेली सपा कार्यालय पर आज महानगर महिला सभा की कमेटी घोषित की गई जिसमें अध्यक्षता महानगराध्यक्ष श्री शमीम खां सुलतानी जी ने की। महिला सभा की महानगराध्यक्ष बनीं श्रीमती रेहाना बी ने टीम का गठन किया। जिसमें गंगा जमुनी तहज़ीब को क़ायम रखते हुए सभी धर्म जाति की महिलाओं को पद सौंपे गए। इसी कड़ी में बीते दिनों पार्टी आला कमान के ज़रिए महानगर महासचिव महिला सभा बनीं सुश्री ज़ैनब फ़ातिमा को दायित्व सौंपे जाने पर अध्यक्ष रेहाना बी ने मुबारकबाद दी। इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी श्रीमती उषा यादव, विधावती रानी और सरिता सक्सेना को दी गयी। कोषाध्यक्ष का भार रीना खान को सौंपा गया, सचिव के दायित्व सुश्री सपना, श्रीमती मैना, शहनाज़ बी, पुष्पा मौर्या, फ़रज़ाना बी, शबीना सैफ़ी, शानू मौर्या, नाज़मा खान, श्रीमती भूरी, को सौंपे गए,,,साथ ही रूपा शर्मा, फराह खान, ज़ैनुल निशा, मन्नो बी, नीलोफ़र, तंज़ीन फ़ातिमा और जहाना को महानगर सदस्य के रूप में पदभार सौंपे गए।  बैठक में मुख्य रूप से महानगर महासचिव गौरव सक्सेना, महिला सभा की पूर्व राष्ट्रीय सचिव नीरज तिवारी, अल्पसंख्यक सभा के ज़िलाध्यक्ष...