संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरुकता व आत्मरक्षा से संबंधित कार्यक्रम

चित्र
रिपोर्ट-मो0 आज़ाद हुसैन पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन के निर्देशन मपलिया कला कोतवाली क्षेत्र की मझगई चौकी क्षेत्र में हनुमंत लाल तिवारी ने महिलाओं/बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों, उनके उत्पीड़न की रोकथाम एवं नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 25.06.2021 को पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक, श्री अरुण कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानों में  पुलिस द्वारा “मिशन शक्ति” अभियान के तहत जागरुकता व आत्मरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया* पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान, ए एन एम एवं स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ समन्वय बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में बालिका/महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रभावी रोकथाम व उनके अधिकारों के बारे में सभी को जागरूक किया गया। साथ ही छात्राओं को मित्र पुलिसिंग के बारे मे अवगत कराया गया। साथ ही विभिन्न हेल्प लाईन नंबर जैसे 1090 (वूमेन पावर लाइन), 181(महिला हेल्प लाइन), 108(एम्बुलेंस सेवा), 1076(मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन), 112(पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098(चाइल्ड हेल्प

स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखाता खीरी नगर पंचायत

चित्र
रिपोर्ट-मो0 आज़ाद हुसैन लखीमपुर खीरी। जनाब यह जो आप देख रहे हैं कूड़ेदान यह कहीं और का नहीं यह खीरी कस्बे का नजारा है यहां पर भाजपा के ही नुमाइंदे बैठे हैं जबकि प्रधानमंत्री जी का सपना है की भारत को स्वच्छ बनाना है उनके ही नुमाइंदे उनकी बातों को नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं यह नजारा एक मोहल्ले का नहीं है यहां पर कई मोहल्ले से हैं जहां पर कई कई हफ्ते हो जाते हैं परंतु कोई सफाई कर्मी नहीं पहुंचता है कूड़ा उठाने के लिए यह नजारा मोहल्ला सैयदवाड़ा का है इसी कूड़े की वजह से कई लोग मोहल्ले में बीमार भी हैं इसकी शिकायत भी कई बार की जा चुकी है लेकिन खीरी नगर  पंचायत अपनी हठधर्मी पर अटल दिखाई दे रही है अब देखना है की लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई होगी या इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

आपरेशन कराने लखनऊ पहुंचे भाजपा विधायक रोमी

चित्र
 रिपोर्ट- मो0 आजाद हुसैन लखीमपुर खीरी के सम्पूर्णानगर के सिंगाही खुर्द निवासी राजीव कश्यप का आपरेशन कराने लखनऊ पहुंचे भाजपा विधायक रोमी हादसे में राजीव की टूट गई थी कूल्हे की हड्डी डॉक्टर ने बताया था 2 लाख रुपए का खर्चा भाजपा विधायक रोमी सहानी को ग्रामीण का दुख पता चलते ही जानकारी कर की मदद ग्रामीण के ऑपरेशन के लिए भाजपा विधायक रोमी साहनी ने मुख्यमंत्री कोस से दिलाई डेढ़ लाख रुपए की सहायता, दवा अन्य उपचार के लिए अपने पास से भी ₹25000 की नगदी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में विधायक रोमी साहनी अपनी मौजूदगी में गरीब युवक का कराएंगे ऑपरेशन इससे पहले भी गरीब युवक के परिवार की विधायक रोमी सहानी कर चुके हैं पीड़ित युवक के परिजन बोले विधायक रोमी साहनी ही है हमारा सहारा

पिता को खाना देने गया युवक नदी के तेज बहाव में बहा

चित्र
रिपोर्ट-आजाद हुसैन  लखीमपुर खीरी जिले में उस वक्त कोहराम मच गया जब अपने पिता को खाना देने जा रहे एक युवक नदी की तेज धार में बह गया,जिसका स्थानीय गोताखोर काफी कोशिश के बावजूद भी पता नहीं लगा पाए । दरअसल ताजा मामला लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली पलिया क्षेत्र के ग्राम नगला का बताया जा रहा है जहां पर नगला निवासी उत्तम कुमार का 14 वर्षीय पुत्र मुलायम गौतम अपने पिता को खेत पर खाना देने के लिए घर से निकला था । बताया जा रहा है कि गांव के बाहर मौजूद रपटा पुल पर अचानक उसका पैर फिसल गया जिसकी वजह से वह बाढ़ की वजह से नाले में तेज बहाव के चलते पानी में बह गया, उधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया आनन-फानन में परिजनों ने स्थानीय गोताखोरों के साथ मिलकर युवक को काफी ढूंढने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद भी नदी में युवक का कहीं पता नहीं चल पाया, वहीं परिजनों के द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन को जानकारी देने के बावजूद भी घंटो बीत जाने के बाद उनको प्रशासन की किसी तरह से कोई सहायता नहीं मिल सकी है । घटना की जानकारी मिलते ही समाज सेवी संजीव कुमार मुन्ना ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों में ग्र

नाव पर बिठाकर दुल्हन को लाए दूल्हे राजा

चित्र
लखीमपुर-खीरी। मेहंदी गांव निवासी मंशाराम की बेटी पिंकी की बरात सोमवार को निघासन क्षेत्र के खरवहिया गांव से आई थी। बरात में करीब 30 लोग थे। खमरिया गांव तक तो बराती कार और बाइक से पहुंच गए। मेहंदी गांव में जाने के लिए बाढ़ रोड़ा बन गई। नाव ही एकमात्र विकल्प था। दूल्हे सहित सभी बराती पहले नाव और फिर ट्रैक्टर से दुल्हन के घर पहुंचे। बरात की सभी रस्में पूरी हुईं। मंगलवार सुबह बरात की विदाई का समय हुआ। अब नाव की तलाश होने लगी। पता चला कि सोमवार को बाढ़ के पानी में लापता हुए एक युवक की तलाश में लगाई गई है। ग्रामीणों के मुताबिक, समय पर नाव न मिल पाने से विदाई में कई घंटे बीत गए। शाम करीब छह बजे किसी तरह नाव का इंतजाम हुआ। तब जाकर बराती और घरातियों ने राहत की सांस ली।