मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरुकता व आत्मरक्षा से संबंधित कार्यक्रम
रिपोर्ट-मो0 आज़ाद हुसैन पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन के निर्देशन मपलिया कला कोतवाली क्षेत्र की मझगई चौकी क्षेत्र में हनुमंत लाल तिवारी ने महिलाओं/बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों, उनके उत्पीड़न की रोकथाम एवं नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 25.06.2021 को पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक, श्री अरुण कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानों में पुलिस द्वारा “मिशन शक्ति” अभियान के तहत जागरुकता व आत्मरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया* पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान, ए एन एम एवं स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ समन्वय बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में बालिका/महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रभावी रोकथाम व उनके अधिकारों के बारे में सभी को जागरूक किया गया। साथ ही छात्राओं को मित्र पुलिसिंग के बारे मे अवगत कराया गया। साथ ही विभिन्न हेल्प लाईन नंबर जैसे 1090 (वूमेन पावर लाइन), 181(महिला हेल्प लाइन), 108(एम्बुलेंस सेवा), 1076(मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन), 112(पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098(चाइल्ड ह...