संदेश

अप्रैल, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राज्य आयोग के सदस्या सुजीता कुमारी 30 अप्रैल को करेगी जनसुनवाई

रिपोर्ट - फ़िरदौस  राज्य महिला आयोग की सदस्या सुजीता कुमारी द्वारा जिला मुख्यालय पर 30अप्रैल 2025 को प्रात: 11बजे से करेगीं जनसुनवाई लखीमपुर खीरी 28 अप्रैल। उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से आयोग की मा. सदस्य सुजीता कुमारी 30 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर महिला उत्पीडन के मामलों की जनसुनवाई की जाएगी । जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश भार्गव ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरुप महिला उत्पीडन के मामलों में त्वरित सुनवाई करने के लिए प्रत्येक माह में होने वाली जनसुनवाई राज्य महिला आयोग की *माननीय सदस्या सुजीता कुमारी द्वारा 30 अप्रैल 2025 को जनपद मुख्यालय पर होगी* , जनसुनवाई में जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रसासनिक अधिकारी, पुलिस अधीक्षक की ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष मौजूद रहेंगे। मा. सदस्या द्वारा जनपद में महिला उत्पीडन की घटनाओं की समीक्षा करते हुए जनसुनवाई की जाएगी।

थाना पलिया पुलिस द्वारा अवैध नशीला पदार्थ (स्मैक) बरामद कर 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

चित्र
रिपोर्ट - फिरदौस  थाना पलिया पुलिस द्वारा अवैध नशीला पदार्थ (स्मैक) बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 07.04.25 को थाना पलिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों 1. मनी गुप्ता पुत्र विजयपाल गुप्ता उर्फ शेरु, 2. रितिक तिवारी को अवैध नशीला पदार्थ (स्मैक) के साथ गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गयी। जिनके कब्जे से क्रमशः 2.4 ग्राम व 1.8 ग्राम स्मैक व दो अदद मोबाइल तथा 3120 रुपये, 1310 रुपये बरामद किया गया। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ्तारी / बरामदगी फर्द के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 126/2025 अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। *अभियुक्तगण का विवरण व आपराधिक इतिहास-* 1. मनी गुप्ता पुत्र विजयपाल गुप्ता उर्फ शेरु निवासी मो0 बाजार प्रथम कस्बा व थाना पलिया जिल खीरी * मु0अ0सं0 631/2020 धारा 363/366 भादव...