केला रेशा उत्पाद पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ।
केला रेशा उत्पाद पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ । रिपोर्ट - फिरदौस पलिया कलां - खीरी। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा केला रेशा उत्पाद पर आधारित स्वयं सहायता समुह की महिलाओं के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनाक 20 मार्च 2024 विकासखंड पलिया कला के ग्राम बसंतपुर खुर्द नाबार्ड के द्वार केला रेशा पर आधारित क्लस्टर के अंतरगत स्वम सहायता समूह की महिलाओं के लिए पांच दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया जिसमें मां सरस्वती के चित्र प्रति पुष्प अर्चन और दीप प्रज्जवल के साथ प्रशिक्षण का शुभारम्भ ब्लॉक मिशन प्रबंधक विमल कुमार जी के द्वारा सरस्वती के सम्मुख दीप प्रजानन के साथ प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया जिसके अंतरगत गत इस मिशन से जुड़े हुए लोगों ने केला रेशा के उत्पद से बन्ने वाले विविध प्रकार के उत्पदन के बारे में बताया, जिसमें बड़ी भागीदारी की जानकारी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दी गई और इस प्रकार प्रशिक्षण के उद्देश से इनकी भाली भाटी इनको जागरूक किया गया और जिला समन्वय जेपीएम सोसायटी महोदाय के द्वार उद्बोधन किया गया और क...