संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

केला रेशा उत्पाद पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ।

चित्र
केला रेशा उत्पाद पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ । रिपोर्ट - फिरदौस  पलिया कलां - खीरी। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा केला रेशा उत्पाद पर आधारित स्वयं सहायता समुह की महिलाओं के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनाक 20 मार्च 2024 विकासखंड पलिया कला के ग्राम बसंतपुर खुर्द नाबार्ड के द्वार केला रेशा पर आधारित क्लस्टर के अंतरगत स्वम सहायता समूह की महिलाओं के लिए पांच दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया जिसमें मां सरस्वती के चित्र प्रति पुष्प अर्चन और दीप प्रज्जवल के साथ प्रशिक्षण का शुभारम्भ ब्लॉक मिशन प्रबंधक विमल कुमार जी के द्वारा सरस्वती के सम्मुख दीप प्रजानन के साथ प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया जिसके अंतरगत गत इस मिशन से जुड़े हुए लोगों ने केला रेशा के उत्पद से बन्ने वाले विविध प्रकार के उत्पदन के बारे में बताया, जिसमें बड़ी भागीदारी की जानकारी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दी गई और इस प्रकार प्रशिक्षण के उद्देश से इनकी भाली भाटी इनको जागरूक किया गया और जिला समन्वय जेपीएम सोसायटी महोदाय के द्वार उद्बोधन किया गया और केला

सशस्त्र सीमा बल के माध्यम की किया गया पशुओं की चिकित्सा शिविर का आयोजन

चित्र
सशस्त्र सीमा बल के माध्यम की किया गया पशुओं की चिकित्सा शिविर का आयोजन।। रिपोर्ट - फिरदौस  दिनांक 17.05.2024 को 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा समवाय कीरतपुर के कार्यक्षेत्र के ग्राम कीरतपुर में भारत सरकार, गृह मंत्रालय, सशस्त्र सीमा बल, के आदेशानुसार सीमावर्ती क्षेत्र के पशुओं की चिकित्सा के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 39वीं वाहिनी की डा. शालिनी परिहार, द्वितीय कमान अधिकारी,( पशु चिकित्सा) ने पशुओं की मुफ्त चिकित्सा किया एवं दवाओं का वितरण किया गया । जिसमें कुल 191 पशुओं का ईलाज किया गया । साथ हीं  डा. शालिनी परिहार (द्वितीय कमान अधिकारी) के द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं के तहत पशुपालन के बारे में जानकारी दिया गया | इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, फौज में भर्ती एवं नागरिकों को गर्मी के मौसम में जानवरों को लुह से बचने और जानवरों के साफ सफाई के ऊपर ध्यान रखने के लिए भी जागरूक किया गया | 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, भारत – नेपाल सीमा पर भारत सरकार के द्वारा संचालित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रतिबद्ध है |

बलिका छात्रावास एवं भोजनालय का लोकार्पण

चित्र
रिपोर्ट - फिरदौस बलिका छात्रावास एवं भोजनालय का लोकार्पण पलिया कला- खीरी। उत्तर प्रदेश बनवासी सेवा संस्थान के तत्वाधान में पूज्य ठक्कर बापा आवासीय विद्यालय गोबरौला पलिया कला खीरी के परिसर में नवनिर्मित शिवम बालिका छात्रावास एवं भोजनालय का लोकार्पण समारोह दिनांक 5-5.2024 दिन रविवार को अपने पूर्व निर्धारित समय अनुसार श्री रामचंद्र राणा पूर्व प्रधान एवं विद्यालय समिति की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि श्री केशुभाई हरि भाई गोटी प्रधान सेवक मातुश्री काशीबा हरिभाई गोटी चैरिटेबल ट्रस्ट सूरत गुजरात, श्री घनश्याम ज्वेलर्स भाई शंकर सूरत गुजरात, श्री आर बी तिवारी प्रबंधक सरस्वती विद्या मंदिर पलिया कला खीरी तथा श्री राम चंद्र शुक्ला समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री प्रेम शंकर राणा प्रधान सुरमा, श्रीमती लीला देवी जिला पंचायत सदस्य श्री, धीरूभाई एल नारोला, श्रीमती पुष्पा द्विवेदी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बनवासी सेवा संस्थान श्री विपुल भाई पी इटालिया, श्री कन्हैया एल नारोला सूरत श्रीमती जड़ी बेन तागड़िया, श्रीमती संगीता बेन पी शंकर,श्रीमती रसीला बेन मैरोलिया, श्री विरजिया, श्रीमती उषा बेन के