संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आलोक मिश्रा की तिरंगा बाइक रैली में उमड़ा लोगों का जनसैलाब

चित्र
  रिपोर्ट-फिरदौस *भारी संख्या में नगर की जनता का मिला समर्थन* लोगों के अंदर दिखा देशभक्ति जा जज्बा* *पलिया कलां खीरी*। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है । वही आज पलिया नगर में समाजसेवी आलोक मिश्र भइया द्वारा मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गई , जिसमें नगर के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । यह रैली  आलोक मिश्र भइया के आवास टेहरा शहरी से आलोक मिश्र भइया के नेतृत्व में कमल टॉकीज चौराहा होते हुए ढाकिन, कमल टाकीज से दुधवा चौराहा , दुधवा चौराहा से मेला रोड होते हुए स्टेशन चौराहा , स्टेशन चौराहा से मौनी बाबा चौराहा होते हुए सिंगहिया , सिंगहिया से दुधवा चौराहा दुधवा चौराहा से मछली मंडी होते हुते चमन चौराहा , चमन चौराहा से कन्यापाठशाला होते हुए शेर सिंह चौराहा , शेर सिंह चौराहे से हनुमान मठिया होते हुए मेला सिंह चौराहा , मेला सिंह चौराहा से ज़ामा मस्जिद होते हुए चमन चौराहा , चमन चौराहा से पुराने बस अड्डे होते हुए मेला ग्राउंड , मेला ग्राउंड से मेला सिंह चौराहा होते हुए नगर पालिका रोड होते हुए अपन...

पलिया मांटेसरी स्कूल के बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन

चित्र
  रिपोर्ट-फिरदौस पलिया कला-खीरी। नगर के प्रसिद्ध पलिया मांटेसरी विद्यालय में आज विद्यार्थियों ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राखी मेकिंग कंपटीशन में सुंदर सुंदर बड़ी-बड़ी राखियां बनाएं और उन्हें विद्यालय में लगे पेड़ों पर बांधकर मनाया वृक्षा बंधन इसमें सीनियर वर्ग की छात्र-छात्राओं में तथा जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम पुरस्कार सलोनी कक्षा 8 द्वितीय पुरस्कार दिव्यांश गुप्ता कक्षा दो तथा तृतीय पुरस्कार जसप्रीत कौर को दिया गया इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक श्री अनूप गुप्ता विद्यालय के अध्यक्ष श्री विजय नारायण महेंद्रा जी श्री आशीष गर्ग जी तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रत्नाबाजपेई और विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा बच्चों के इस कार्य को सभी ने दिल से सराहा है क्योंकि राखी का पर्व भाई बहनों का त्यौहार होता है और पलिया मोंटेसरी विद्यालय के बच्चों ने इस पर्व को एक नया आयाम दिया है और अपने भाइयों के साथ विद्यालय में लगे वृक्षों  को अपना भाई मान कर तथा राखी बंधन करके उसकी सुरक्षा की शपथ ली है

यथार्थ सेवा समिति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में, तीज महोत्सव का आयोजन

चित्र
  रिपोर्ट-फिरदौस पलिया कलां-खीरी। नगर की प्रख्यात समाजसेवी संस्था यथार्थ सेवा समिति द्वारा संस्था के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अध्यक्ष बीना गुप्ता एवं महामंत्री दीपशिखा गुप्ता के नेतृत्व में समिति के स्थापना दिवस और तीज महोत्सव का संयुक्त रुप से आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी श्रीमती रेनू सिंह  द्वारा दीप प्रज्वलन और बच्चों के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत कर, किया गया। तत्पश्चात श्रीमती रेनू एवं श्रीमती सुधा गुप्ता ने यथार्थ सेवा समिति के द्वारा अब तक किए गए विभिन्न सामाजिक कार्यों जैसे निशुल्क बाल शिक्षा, निशुल्क प्रशिक्षण शिविर, निर्धन कन्या विवाह, पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक आपदा के समय की गई सहायता इत्यादि पर प्रकाश डालते हुए एक नाटिका प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रेनू सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीना गुप्ता की अध्यक्षता में चल रही यथार्थ सेवा समिति के द्वारा किए जा रहे सामाजिक प्रयास वाकई प्रशंसनीय है आप सभी उपस्थित महिलाओं को इस में सहयोग प्रदान करना चाहिए और इस आयोजन की भरपूर सराहना करते हुए अपनी त...