संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लोक विज्ञान के अंतर्गत आयोजित की गई सामुदायिक कार्यशाला

चित्र
रिपोर्ट-फिरदौस पलिया कलां - खीरी। लोक विज्ञान दृष्टिकोण के माध्यम से सामुदायिक कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला में लोक विज्ञान के सदस्यों के द्वारा वर्षा पूर्व व पश्चात की गई जल जांच से प्राप्त आंकड़ों पर सामूहिक रूप से चर्चा की गई , जल के महत्व के बारे में सभी को समझाया एवं सभी ने मिलकर प्रदूषित हो रहे जल के निराकरण  व भविष्य ने जनपैरवी हेतु रणनीति तैयार की , सभी प्रतिभागियों के द्वारा यह संकल्प लिया गया कि हम अपने जल स्त्रोत को न तो गंदा करेंगे और न ही किसी के द्वारा गंदा होने देंगे, किसी भी तरह की पूजा सामग्री व गन्दा कचरा हम लोग नदी में नही डालेंगे , और शुद्ध पेयजल बचाव हेतु ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करेंगे । शारदा नदी बेसिन में ट्रोसा परियोजना के अंतर्गत कुछ प्रमुख गांव चयनित किये गए है । जैसे- श्री नगर, परसपुर, खैराना, मझगईं , सरखना पूरब, बिजौरिया, पतवारा एवं भानपुरी कॉलोनी इत्यादि पंचायतों में ग्रामीणों के द्वारा आज से तीन वर्ष पहले लोक विज्ञान समूह का गठन किया गया है जो कि एक प्रक्रिया के तहत जल जांच करते हुए अपने ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि व सम्बंधित सरकारी से...

धूमधाम से मनाया गया एप्टेक कंप्यूटर सेंटर का 21 वां वार्षिक महोत्सव

चित्र
रिपोर्ट-फिरदौस पलिया कलां-खीरी।* पलिया नगर में कंप्यूटर शिक्षा देने वाला एप्टेक कंप्यूटर सेंटर का धूमधाम से वार्षिक महोत्सव मनाया गया, जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी दीप शिखा गुप्ता रही। बता दें की सोमवार को पलिया नगर में कंप्यूटर शिक्षा देने वाला एप्टेक कंप्यूटर सेंटर का 21 वा जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सेंटर हेड अनूप गुप्ता के माध्यम से बताया गया कि एप्टेक कंप्यूटर सेंटर की स्थापना सन 2000 में हुई थी, अब तक यहां से हजारों बच्चों ने पढ़कर अपना भविष्य संवारा है। उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा ही प्रयास रहता है कि आप सभी को अच्छी शिक्षा दी जाए, ताकि आप एक अच्छे मुकाम तक पहुंच सके, उन्होंने कहा की भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है व यह देश में आईटी क्षेत्र में हो रही उन्नति के कारण ही संभव है।   बाद में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिसमें बच्चों के द्वारा डांस, शायरी, गीत व गजलें आदि शामिल रही। मुख्य अतिथि पलिया नगर की  समाज सेविका दीपशिखा गुप्ता एवं सेंटर की चेयर पर...