टीएमसी के प्रमुख डॉक्टर सय्यद इंतिखाब आलम जाफ़री साहब पूरा दिन रहे बहेड़ी , कई नए पदअधिकारियो को दी ज़िम्मेदारी
रिपोर्ट- जुबैर मंसूरी बहेड़ी। कल टीएमसी के प्रमुख डॉक्टर सय्यद इंतिखाब आलम जाफ़री साहब पूरा दिन बहेड़ी रहे, कई जगह बैठने गए उसके बाद एक टीएमसी की कार्यकर्ता कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कल पूरा दिन टीएमसी प्रमुख डॉक्टर सय्यद इंतिखाब आलम साहब ने सय्यद शामी जाफ़री राष्टीय सचिव टीएमसी की मोजुदगी में बहेड़ी में बिताया कई जगह बैठने गए सबसे पहले आते ही हुज़ूर सय्यद इख्तेयार अहमद साहब जाफरी मदारी (बड़े भाईजान) से मिले, उसके बाद चेयरमैन पद के प्रत्याशी मोहम्मद शादाब sk साहब के यहां बैठने पहुंचे कुछ दिन पहले उनकी दादी का इंतिकाल हो गया था, कुछ देर के लिए शोएब भाई पत्रकार के घर भी बैठने पहुंचे और शोएब भाई से मिले, कुछ दिन पहले मरहूम सिराजुद्दीन (दरोगा जी) का इंतिकाल हो गया था उनके घर वालो से भी जाकर मिले। उसके बाद टीएमसी टीम के सारे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से युवा संगठन सचिव बहेड़ी जुनैद आलम के घर पर मीटिंग की, कुछ और पदाधिकारियों का भी चयन किया, aimim बहेड़ी के पूर्व महसचिव, पूर्व जिला सोसल मीडिया प्रभारी aimim जनाब अब्दुल कादिर साहब को...