संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टीएमसी के प्रमुख डॉक्टर सय्यद इंतिखाब आलम जाफ़री साहब पूरा दिन रहे बहेड़ी , कई नए पदअधिकारियो को दी ज़िम्मेदारी

चित्र
 रिपोर्ट- जुबैर मंसूरी बहेड़ी। कल टीएमसी के प्रमुख डॉक्टर  सय्यद इंतिखाब आलम जाफ़री साहब पूरा दिन बहेड़ी रहे, कई जगह बैठने गए उसके बाद एक टीएमसी की कार्यकर्ता कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कल पूरा दिन टीएमसी प्रमुख  डॉक्टर सय्यद  इंतिखाब आलम साहब ने सय्यद शामी जाफ़री  राष्टीय सचिव टीएमसी की मोजुदगी में बहेड़ी में बिताया कई जगह बैठने गए सबसे पहले आते ही हुज़ूर सय्यद इख्तेयार अहमद साहब जाफरी मदारी (बड़े भाईजान) से मिले, उसके बाद चेयरमैन पद के प्रत्याशी मोहम्मद शादाब  sk साहब के यहां बैठने पहुंचे कुछ दिन पहले उनकी दादी का इंतिकाल हो गया था, कुछ देर के लिए शोएब भाई पत्रकार के घर भी बैठने पहुंचे और शोएब भाई से मिले, कुछ दिन पहले मरहूम सिराजुद्दीन (दरोगा जी) का इंतिकाल हो गया था उनके घर वालो से भी जाकर मिले। उसके बाद टीएमसी  टीम के सारे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से युवा संगठन सचिव बहेड़ी  जुनैद आलम  के घर पर मीटिंग की, कुछ और पदाधिकारियों का भी चयन किया, aimim बहेड़ी के पूर्व महसचिव, पूर्व जिला सोसल मीडिया प्रभारी aimim जनाब अब्दुल कादिर साहब को  टीएमसी बरेली जिले का उपाध्यक्ष बनाया, उवैस आलम

बीना गुप्ता के प्रयासों से होगी नेटवर्क की सुविधा

चित्र
पलियाकलां-खीरी। सेवा सुरक्षा बंधुत्व की अलख जगाने वाली यथार्थ सेवा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती बीना गुप्ता के अथक प्रयासों के चलते दुधवा नेशनल पार्क के आगोश में समाए थारू क्षेत्र में इस महा दस्तक देगी भारतीय रिंगटोन की घंटी।  विदित हो दुधवा नेशनल पार्क के आगोश में समाए ब्रिटिश शासन काल से आधुनिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित 36 थारू गांव में मोबाइल नेटवर्क ना होने के कारण सूचनाओं के आदान-प्रदान के अभाव में देश-दुनिया में थारु क्षेत्र अलग-थलग  पड़ा हुआ था जिसके चलते क्षेत्र के विकास का पहिया थम सा गया था । इस विषम परिस्थितियों को प्राथमिकता देते हुए यथार्थ सेवा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती बीना गुप्ता एवं समिति की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती दीपशिखा गुप्ता ने अपने संस्था की संयुक्त टीम के साथ केंद्र व राज्य सरकार को चार बिंदुओं का ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था जिसमें इंडो नेपाल सीमा पर मालवाहक व यात्री वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था , पलिया से गौरीफंटा एवं चंदन चौकी तक स्पीड निर्धारित कर पुनः ट्रेन संचालन , थारू क्षेत्र में दूरसंचार व्यवस्था सुचारु रुप से कराना करना एवं इंडो ने