नगर व्यापार मंडल (कंछल गुट) द्वारा fssai (Fostac training) कैंप का आयोजन
नगर व्यापार मंडल (कंछल गुट) द्वारा fssai (Fostac training) कैंप का आयोजन रिपोर्ट - फिरदौस लखीमपुर- खीरी । रविवार को नगर व्यापार मंडल पलिया कलाँ (कंछल गुट) द्वारा fssai (Fostac training) कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राम आशीष मौर्य जी लखीमपुर खीरी व खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदित्य वर्मा जी पलिया की उपस्थिति मे नगर पलिया के खाद्य कारोबारकर्ता जनो की जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे खाद्य करोबार कर्ता जनो को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम २००६ के संबंधित प्रावधान एवं नियम विनियमो के प्रति जागरूक किया गया इस दौरान खाद्य कारोबार कर्ता को licence/registration, स्वच्छता व अन्य नियमो के बारे मे बताया और कहा कि जिन खाद्य विक्रेताओं ने इस ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग ली उसका ट्रेनिंग सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी हो जाने के बाद आपको उपलब्ध करा दिया जाएगा यह सर्टिफिकेट निशुल्क रहेगा। नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता व महामंत्री राजीव शुक्ला द्वारा सभी व्यापारी भाइयों को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य सामग्री का विक्रय करने की अपील की और आए हुए सभी अधि...