संदेश

मार्च, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नगर व्यापार मंडल (कंछल गुट) द्वारा fssai (Fostac training) कैंप का आयोजन

चित्र
नगर व्यापार मंडल (कंछल गुट) द्वारा fssai (Fostac training) कैंप का आयोजन रिपोर्ट - फिरदौस  लखीमपुर- खीरी । रविवार को नगर व्यापार मंडल पलिया कलाँ (कंछल गुट) द्वारा fssai (Fostac training) कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राम आशीष मौर्य जी लखीमपुर खीरी व खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदित्य वर्मा जी पलिया की उपस्थिति मे नगर पलिया के खाद्य कारोबारकर्ता जनो की जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे खाद्य करोबार कर्ता जनो को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम २००६ के संबंधित प्रावधान एवं नियम विनियमो के प्रति जागरूक किया गया  इस दौरान खाद्य कारोबार कर्ता को licence/registration, स्वच्छता व अन्य नियमो के बारे मे बताया और कहा कि जिन खाद्य विक्रेताओं ने इस ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग ली उसका ट्रेनिंग सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी हो जाने के बाद आपको उपलब्ध करा दिया जाएगा यह सर्टिफिकेट निशुल्क रहेगा।  नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता व महामंत्री राजीव शुक्ला द्वारा सभी व्यापारी भाइयों को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य सामग्री का विक्रय करने की अपील की और आए हुए सभी अधि...

कानून मेरा संरक्षक थीम पर कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
  कानून मेरा संरक्षक थीम कार्यक्रम का आयोजन।। रिपोर्ट - फिरदौस लखीमपुर- खीरी । उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम के दिशानिर्देशन में महिला कल्याण विभाग द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर "कानून मेरा संरक्षक थीम " पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है |   ज्ञात हो महिला कल्याण विभाग द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जनपद मे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय राजापुर मे बुधवार को कानून मेरा संरक्षक थीम पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की सेन्टर मैनेजर श्रीमती रश्मि चतुर्वेदी,काउन्सलर विजेता गुप्ता , डाली पाल व विद्यालय प्रधानाचार्या एवं अन्य स्टाफ उपस्थिति रहा कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं को हेल्प लाईन नम्बर, बाल विवाह के रोकथाम के लिए बना कानून बाल बिबाह प्रतिषेध अधिनियम, महिलाओं को दहेज उत्पीड़न से बचाने के लिए दहेज प्रतिषेध अधिनियम, भ्रूण हत्या रोकने के लिए पी.सी.पी.एन.डी.टी.एक्ट व वन स्टाप सेंन्टर के बारे में विस्तृत जानकारी दी है ! महिला कल्याण विभाग द्वारा बच्चों व महिलाओं के लिए शासन द्वारा चल...