संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वन स्टाप सेंटर के साथ ब्लाक प्रमुख दिव्या सिंह ने कि बैठक, देखी व्यवस्थाएं

चित्र
वन स्टाप सेंटर के साथ ब्लाक प्रमुख दिव्या सिंह ने कि बैठक, देखी व्यवस्थाएं रिपोर्ट - फिरदौस   लखीमपुर- खीरी। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टाप सेंटर पर जनप्रतिनिधि / ब्लाक प्रमुख लखीमपुर द्वारा मीटिंग करके शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ व सेवाओं और सुविधाओ के बारे में  जानकारी की है। ज्ञात हो शासन की मंशा के अनुरूप जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम के दिशा निर्देशन में वन स्टाप सेंटर पर जनप्रतिनिधि एवं ब्लाक प्रमुख दिव्या सिंह की उपस्थिति में  मीटिंग करके महिलाओं को वन स्टाप सेंटर पर दी जा रही सुविधाओं व सेवाओ के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और साथ ही वन स्टाप  सेंटर  की सेन्टर मैनेजर श्रीमती रश्मि चतुर्वेदी द्वारा महिलाओ को दी जा रही सेवाऐं व सुविधाओं के बारे मे पम्पलेट व प्रचार सामग्री भी देकर जानकारी दी है बैठक में आर्य मित्रा विष्ट, श्रीमती निक्की गुप्ता एवं वन स्टाप सेन्टर , पुलिस, व प्रोबेशन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे है।।

वन स्टॉप सेंटर का चेयरमैन डॉ0 ईरा श्रीवास्तव ने किया निरीक्षण

चित्र
रिपोर्ट - फिरदौस लखीमपुर खीरी । महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर का शुक्रवार को नगरपालिका चेयरमैन डॉ 0 ईरा श्रीवास्तव एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर केन्द्र में मौजूद संवासिनियो और बच्चों से उन्होंने बातचीत की और उनका हाल-चाल लिया तो वही मौके पर 7 संवासिनियां एवं एक बच्चा उपस्थित मिले। चेयरमैन द्वारा केन्द्र पर उपलब्ध व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए 181 हेल्पलाइन, विधिक सहायता व अन्य विषयों पर बातचीत की, इसी के साथ-साथ उन्होंने केन्द्र के प्रभावी संचालन हेतु प्रोबेशन अधिकारी का साधुवाद दिया।

15 दिवसीय इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आगाज़

चित्र
  रिपोर्ट - फिरदौस दिनांक 08.02.2024 को श्री सुरेश शर्मा (द्वितीय कमान अधिकारी) एवं श्रीमती प्रीति शर्मा उप कमांडेंट, 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा 39वीं वाहिनी, की समवाय बनकटी में भारत सरकार, गृह मंत्रालय, सशस्त्र सीमा बल, के आदेशानुसार सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले युवाओं को जागरूक एवं प्रशिक्षित करने के लिए नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण कोर्स का उद्घाटन किया गया | उक्त प्रशिक्षण में कुल 49 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे | यह प्रशिक्षण भारतीय आदिम जाति सेवक संघ के तत्वाधान में किया जाएगा l श्री सुरेश शर्मा (द्वितीय कमान अधिकारी) 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा बताया गया कि भारत – नेपाल सीमा क्षेत्रों में युवाओं को जागरूक एवं स्वालंबी बनाने के लिए 39वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जिसमें महिलाओं के लिए ब्यूटीसियन कोर्स, किसानो के लिए बीज/कीटनाशक मशीन/छोटे कृषि उपकरण का वितरण, बेरोजगार युवाओं के लिए कुक्कुट पालन, आदि सम्मिलित है | उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में श्रीमती बनदेवी, प्रधान बनकटी,