थाना पढुआ पुलिस द्वारा, 140 लीटर अवैध कच्ची शराब व 01 कार बरामद कर एक अभियुक्त को किया गिफ्तार
थाना पढुआ पुलिस द्वारा, 140 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण व अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त होने वाली 01 अदद कार बरामद कर अभियुक्त संतोष पुत्र गुरुमुख सिंह को सहित गिरफ्तार किया गया लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शराब के निष्कर्षण, परिवहन व बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पढुआ पुलिस द्वारा अभियुक्त संतोष पुत्र गुरुमुख सिंह नि0 ग्राम नानकपुर मजरा मझरापूरब थाना पढुआ जनपद खीरी को मुखबिर की सूचना पर रपटा पुल के आगे नाले के किनारे अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब का निष्कर्षण व परिवहन करते हुए दिनांक 05.09.2023 को ग्राम नानकपुर से गिरफ्तार किया गया व दो अन्य अभियुक्तगण भौगौलिक स्थिति का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहे। पकड़े गये अभियुक्त संतोष के पास से 07 अदद प्लास्टिक की पिपियों में करीब 140 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब तथा यूरिया खाद, लहन व शराब बनाने के उपकरण तथा अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब के परिवहन ...