संदेश

अप्रैल, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पलिया मांटेसरी स्कूल की छात्रा मुबश्शरा ने 82% मार्क्स लाकर किया स्कूल टॉप।।

चित्र
रिपोर्ट-फिरदौस पलिया के सबसे पुराने स्कूल पलिया  मांटेसरी स्कूल ने आज एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। हाई स्कूल रिजल्ट में पिछ्ले 5 वर्षों से चली आ रही लगातार 100% पास होने के क्रम को  में  इस वर्ष भी रिजल्ट 100% देकर जारी रखा । एक विद्यार्थी सेकंड डिवीजन में पास हुआ और बाकी सभी छात्र/  छात्राओं ने फर्स्ट डिवीजन में पास होकर स्कूल का नाम रोशन किया । स्कूल टॉपर  छात्रा मुबश्शरा  ने 82% मार्क्स लाकर स्कूल टॉप किया। स्कूल के अध्यक्ष श्री विजय नारायण महेंद्रा व प्रबंधक श्री अनूप कुमार गुप्ता ने सभी को हार्दिक बधाई दी व स्कूल के सभी अद्यापकों को इस शानदार प्रदर्शन के लिए सारा श्रेय दिया व उनको बहुत बधाई दी।। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रत्ना बाजपाई ने सभी छात्र छात्राओं को व उनके अभिभावकों को बहुत बधाईयां दी व बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बनाने में मददगार  सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को इस शानदार प्रदर्शन के लिए धन्यवाद् दिया।

थाना पलिया पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चित्र
रिपोर्ट-फिरदौस थाना पलिया पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर अभियुक्त आमिर रजा उर्फ मन्नू पुत्र कदीर को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 01.04.2023 को थाना पलिया पुलिस द्वारा गस्त व चैकिंग के दौरान अभियुक्त आमिर रजा उर्फ मन्नू पुत्र कदीर निवासी ग्राम बड़ागाँव अतरिया थाना पलिया जनपद खीरी को अतरिया रोड पर रपटा पुल के पास से 01 अदद अवैध देशी तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तार के संबंध में थाना पलिया पर मु0अ0सं0 133/23 धारा 3/25 आर्म्स  एक्ट में अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* आमिर रजा उर्फ मन्नू पुत्र कदीर निवासी ग्राम बड़ागाँव अतरिया थाना पलिया जनपद खीरी *बरामदगी-*  01 अदद अवैध देशी तमन्चा 315 बोर  01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर *गिरफ्तार करन