दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत चाइल्डलाइन की टीम ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ किया कार्यक्रम
रिपोर्ट-फिरदौस आज दिनांक 10-11-2022 को चाइल्डलाइन सब सेंटर पलिया कला खीरी के द्वारा चलाए जा रहे चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत ग्राम सिमरी पुरवा में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें विद्यालय के स्टाफ द्वारा सहयोग दिया गया ।सर्वप्रथम चाइल्डलाइन के टीम सदस्य श्री इंद्र कुमार अवस्थी जी के द्वारा संस्थागत परिचय देते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा उनके द्वारा चाइल्डलाइन के कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई उनके द्वारा दोस्ती सप्ताह का उद्देश्य भी बच्चों को बताया गया। उपस्थित अध्यापकों को यह समझाया गया कि दोस्ती सप्ताह का उद्देश्य बच्चों के साथ मित्रता जैसा व्यवहार करना है । इसी के साथ साथ चाइल्डलाइन के टीम सदस्य अंकिता मौर्या के द्वारा बताया गया कि चाइल्ड लाइन निशुल्क 24 घंटे की मुफ्त आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है ।जोकि गुमशुदा बच्चे शोषित बच्चे घर से भागे हुए बच्चे ,जिन्हें इलाज की जरूरत है ,।ऐसे सभी बच्चे जिन्हें देखभाल और सुरक्षा की जरूरत है ,रास्ते पर किसी का बच्चे का उत्पीड़न हो रहा हो तस्करी किए जा रहे हो आप तुरंत 1098...