वैश्य समाज उत्तर प्रदेश ने बीना गुप्ता को किया सम्मानित
रिपोर्ट-फिरदौस पालिक कलां-खीरी। यथार्थ सेवा समिति की अध्यक्ष,समाज को लगातार एकजुट करने वाली, महिला समाज की शान,हर जरूरतमंद की सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाली तथा समाज सेवा के क्षेत्र में एक अग्रणीय भूमिका निभाने वाली , समाज सेविका बीना गुप्ता को वैश्य समाज उत्तर प्रदेश की लखीमपुर शाखा के द्वारा सम्मानित किया गया यह सम्मान उनको समाज सेवा के क्षेत्र में उनके अच्छे कार्यों को देखे हुए दिया गया बीना गुप्ता जो हमेशा हर जरूरतमंद की सहायता के लिए आगे रहती हैं फिर वह चाहे किसी गरीब कन्या के विवाह की बात हो,अग्नि पीड़ितों या बाढ़ पीड़ितों की सहायता की बात हो, सर्दियों में कंबल वितरण की बात हो, मेडिकल कैंप की बातहो ,बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कराने की बात हो या फिर महिलाओं को निशुल्क आत्मनिर्भर बनाने की बात हो, उन्होंने हमेशा हर जरूरतमंद का साथ दिया है ज्ञात हो वह करोना काल में भी लोगों के बीच भोजन,राशन,मास्क, सैनिटाइजर आदि वितरित कर लगातार समाज सेवा में लगी रही इस सम्मान समारोह वैश्य आशीष गुप्ता के जयपुरिया स्कूल लखीमपुर में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप म...